Home » ‘मेरी चिता में सूखी लकड़ी लगाना, गीली रही तो गलतफहमी रहेगी’ नाना पाटेकर की दो टूक
Breaking देश मनोरंजन राज्यों से

‘मेरी चिता में सूखी लकड़ी लगाना, गीली रही तो गलतफहमी रहेगी’ नाना पाटेकर की दो टूक

फैंस के फेवरेट नाना पाटेकर जल्द सिल्वर स्क्रीन पर नए प्रोजेक्ट के साथ लौट रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में वो नजर आएंगे. 28 सितंबर को फिल्म रिलीज होगी. आजकल वो मूवी का प्रमोशन कर रहे हैं. बेबाक और बिंदास बात कहने वाले नाना ने मीडिया इंटरव्यू में दिल से बात की. चाहे बॉलीवुड हो या लाइफ, हर सवाल के उन्होंने अनफिल्टर्ड जवाब दिए. जानते हैं नाना ने क्या कुछ खास कहा.
क्या है नाना की आखिरी पूंजी?
सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे नाना आज भी अपने रूट्स से जुड़े हुए हैं. उनमें कोई बनावटीपन नहीं आया है. वो शोबाजी में भरोसा नहीं करते. सादी जिंदगी जीते हैं और अपने उसूलों पर चलते हैं. नाना का कहना है कि उन्होंने जिंदगी की रियलिटी को समझा है. वो किसी गलतफहमी में ना ही रहते हैं और ना ही दूसरों को रहना चाहिए. नाना ने कहा- मुझे मृत्यु पर भरोसा है. मुझे 12 मन लकड़ी लगने वाली है, यही मेरी फाइनल प्रॉपर्टी है. इसके साथ मैं चला जाऊंगा. मैंने अपनी 12 मन लकडिय़ां रखी हुई हैं. वो सूखी हैं, उसी में मुझे जलाना, गीली लकड़ी मत इस्तेमाल करना, वरना धुआं आएगा, दोस्त लोग जो जमा होंगे उनकी आंख में धुआं लगेगा, फिर आंख से पानी आएगा.
”ऐसे में मरते वक्त गलतफहमी होगी कि मेरे लिए रो रहे हैं. कम से कम मरते वक्त गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. आप मर जाओगे कल को कोई आपको 2-4 दिन बाद याद नहीं करेगा. मैंने तो कह दिया है मेरी तस्वीर भी मत लगाओ. पूरी तरह भूल जाओ, वो बहुत जरूरी है. हम 7 भाई-बहन थे. वो सब गुजर गए बस मैं अकेला रह गया. मां-बाप, भाई-बहन नहीं हैं, तो अब मैं इस दुनिया का नहीं रहा. मेरे सभी वहां दूसरी दुनिया में हैं.”
इंटरव्यू में एक्टर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की तारीफ की. वो कहते हैं- मुझे उनका काम बहुत अच्छा लगता है. नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब मैं अहमदाबाद में उनसे मिला था. काफी देर तक हमारी बातें हुई हैं. अब तो वो काफी बिजी हैं. कुछ समय पहले मैं ‘नाम’ फाउंडेशन के काम के लिए अमित शाह से मिला था. उन्होंने मेरी बात सुनी और एक शख्स को बुलाकर शाम तक काम कराने को कहा. शाम तक मेरा काम हो गया था. मुझे यहां किसी भी नेता से कभी कोई परेशान नहीं हुई.
क्या है अपकमिंग प्रोजक्ट?
द वैक्सीन वॉर के बाद नाना पाटेकर ने अनिल शर्मा की मूवी साइन की है. इस फिल्म का नाम जर्नी होगा. गदर 2 के डायरेक्टर की फिल्म जर्नी की कहानी सुनने के बाद नाना हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा- मैं अनिल शर्मा की फिल्म करने जा रहा हूं, जिन्होंने गदर बनाई है. फिल्म का नाम है ‘जर्नी’. ये फिल्म बाप-बेटे की कहानी है. एक बाप जो मानसिक रोग से पीडि़त है. मैंने कहा भी गदर करने के बाद तुम ये क्यों कर रहे हो. इतनी सक्सेस मिलने के बाद ऐसी फिल्म बनाना चाह रहे हो. जवाब में उन्होंने कहा- मैं यही करना चाहता हूं नाना. तो मैंने कहा चलो करते हैं.
नाना पाटेकर की फिल्म द वैक्सीन वॉर का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये लोगों को काफी पसंद आया है. मूवी में पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक भी अहम रोल में होंगे. नाना ने डॉक्टर भार्गव का रोल प्ले किया है. विवेक की पिछली रिलीज द कश्मीर फाइल्स ने धुआंधार कमाई की थी. फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. देखना होगा ये फिल्म कैसा बिजनेस करती है. (आज तक)

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!