Home » अनजान महिला से दोस्ती एक अधिकारी को पड़ गई भारी
Breaking क्रांइम देश मध्यप्रदेश राज्यों से

अनजान महिला से दोस्ती एक अधिकारी को पड़ गई भारी

demo pic

मध्य प्रदेश में बीते कुछ वर्षों में लगातार हनी ट्रैप के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार भोपाल स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एक अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार बीएचईएल में कार्यरत अधिकारी एस. सेंथिल कुमार अपने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं. उनकी पत्नी डिलीवरी के लिए तमिलनाडु स्थित अपने गांव गई हुई थी. इसी बीच किसी दोस्त के जरिए उनकी पहचान सोनम नाम की लड़की से हुई और दोनों की फोन पर बातचीत शुरू हो गई. सोनम अपनी एक सहेली पूजा को जॉब दिलवाने को लेकर बीएचईएल के अधिकारी के घर 15 अप्रैल की दोपहर को पहुंची. उसके बाद जो हुआ उसने सेंथिल कुमार के होश उड़ा दिए. रात के लगभग 10:30 उनके क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया गया. दरवाजे पर एक वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस में आए अधिकारी मौजूद थे. ये दोनों ही नकली अधिकारी थे. नकली पुलिस वालों ने कहा कि आपके घर में गलत तरीके से लड़कियां आई हुई हैं. इसके बाद नकली पुलिस, बीएचईएल अधिकारी के साथ मारपीट करने लगे. लड़कियों से भी पूछताछ करने लगे. इसके बाद थाने ले जाकर पॉस्को एक्ट के तहत सजा देने की बात भी करने लगे. केस से बचने की एवज में 20 लाख रुपये भी मांगे. अधिकारी ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई. उन्होंने कहा जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है तो मेरे साथ जोर जबरदस्ती और मारपीट की गई और मुझे तरह-तरह के केस में फंसाने की धमकी दी गई और मेरे घर से एक लाख से अधिक की राशि लेकर वे लोग चले गए और दोनों लड़कियां भी उनके साथ चली गईं. पूजा नाम की लड़की ने मुझ पर रेप का आरोप लगाया जिसके बाद में मैं बुरी तरह से घबरा गया. उनको काफी समझाने की कोशिश की गई क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया था.इस व्यक्ति ने गोविंदपुरा थाना पहुंचकर दोनों युवतियों सहित चार लोगों पर मामला दर्ज करवाया है. उधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 4 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!