Home » स्वास्तिक पर बवाल! …हिटलर का निशान समझकर पड़ोसी ने की शिकायत
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश विदेश

स्वास्तिक पर बवाल! …हिटलर का निशान समझकर पड़ोसी ने की शिकायत

सऊदी अरब में एक भारतीय इंजीनियर को अपने घर के गेट पर स्वास्तिक बनाना महंगा पड़ गया। पड़ोसी ने उसे नाजी हिटलर का निशान समझकर पुलिस में शिकायत कर दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले ४५ वर्षीय केमिकल इंजीनियर एक साल से भी ज्यादा समय से सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं। पिछले माह इंजीनियर ने अपने परिवार को भी सऊदी अरब बुला लिया था। परिजनों ने अपनी धार्मिक मान्यता के चलते अपने फ्लैट के गेट पर स्वास्तिक का निशान बना दिया। इसे उनके पड़ोसी ने हिटलर का नाजी निशान समझ लिया और पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिंदुस्थानी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। इंजीनियर ने काफी समझाने की कोशिश की कि यह नाजी निशान नहीं बल्कि हिंदू धर्म का पवित्र निशान है लेकिन पुलिस अधिकारी नहीं माने और इंजीनियर को जेल भेज दिया। सूचना मिलने पर एनआरआई एक्टिविस्ट मुजम्मिल शेख, भारतीय इंजीनियर की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने अधिकारियों को समझाया तो आखिरकार पुलिस वाले मान गए। हालांकि शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते भारतीय इंजीनियर को बिना किसी अपराध के दो दिन जेल में बिताने होंगे। मुजम्मिल शेख ने बताया कि संस्कृति की गलतफहमी के चलते यह घटना हुई।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!