आपने एक से बढ़कर एक चोरों को किस्से सुने होंगे, मगर क्या आपने कभी ऐसे चोर के बारे में सुना है, जिसने सिर्फ अपने दांतों के जरिए चोरी को अंजाम दिया. चीन में एक ऐसे चोर को पकड़ा गया है, जिसने अपने दांतों के जरिए एप्पल स्टोर से 70,000 का आईफोन गायब कर दिया. हैरान करने वाला ये मामला दक्षिण-पूर्वी चीन के फुजियान में सामने आया है. चोरी की पूरी घटना एप्पल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर महिला की पहचान क्यू के तौर पर हुई है. वह एप्पल स्टोर में घुसती है और फिर मैकबुक को काफी देर तक देखती है. इसके बाद वह आगे बढ़कर आईफोन के एक लेटेस्ट मॉडल को निहारने लगती है. इसके बाद उसे वह हाथ में लेकर चेक करती है. कुछ देर बाद वह फोन में लगे एंटी-थेफ्ट वायर (वो केबल जिसे जिसके जरिए आईफोन जुड़ा होता है, ताकि उसे कोई लेकर ना जा पाए) को चबाने लगती है. वायर टूट जाता है और फिर फोन को बैग में रखकर महिला गायब हो जाती है.
चोरी के दौरान बजा था अलार्म, मगर…
स्टोर में काम करने वाले वर्कर्स को इस पूरी घटना के बारे में तब पता चला, जब चोर अपने मंसूबों को अंजाम देकर निकल गया. इसके बाद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. स्टोर मैनेजर वांग ने बताया कि जैसे ही चोरी हुई, वैसे ही अलार्म भी बजा. मगर जब तक चोर को पकड़ा जाता, तब तक वह रफूचक्कर हो चुकी थी. यहां सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात ये है कि महिला चोर ने जिस वायर को काटकर आईफोन चुराया, उसे बेहद ही मजबूत माना जाता है.
क्यों चुराया आईफोन?
हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला चोर ने पुलिस को बताया कि उसका पुराना आईफोन खो गया था. इसलिए उसने स्टोर जाकर नया आईफोन खरीदने का मन बनाया था. मगर जब वह स्टोर गई, तो कीमतें देखकर उसे लगा कि वह उसे नहीं खरीद पाएगी. इसके बाद उसने आईफोन चुराने का ही फैसला कर लिया. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है.
Previous Articleकपल ने ‘पागल’ बोला, तो आगबबूला हो गई महिला, मचा दिया भयंकर बवाल