दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं है, जिसमें कभी खिटपिट, झगड़ा या क्लेश नहीं होता हो. कभी न कभी हर रिश्ते को मनमुटाव के दौर से गुजरना पड़ता है. हालांकि समझदार लोग बातों को ज्यादा ना खींचकर वापस सुलह कर लेते हैं. जबकि कुछ लोग बातों को इतना खींच देते हैं कि मनमुटाव रिश्तों में खटास पैदा करता चला जाता है और बात फिर रिश्ता खत्म होने तक आ पहुंचती है. हर रिश्ते की तरह गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के रिश्ते में भी कई बार झगड़े, बहस और जुबानी जंग की स्थिति पैदा हो जाती है. हालांकि ऐसे में अपने ब्वॉयफ्रेंड पर गाड़ी चढ़ाकर गुस्सा जाहिर करना क्या ठीक है? दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें ब्रेकअप से गुस्साई गर्लफ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड को खतरनाक तरीके से सबक सिखाती नजर आ रही है. ब्वॉयफ्रेंड किसी बात से गुस्सा होकर गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लेता है. ब्रेकअप करने के बाद वो गाड़ी से उतरता है और डिग्गी में रखा सामान निकालकर सडक़ पर फेंकने लग जाता है. इस बात से गर्लफ्रेंड को इतना गुस्सा आ जाता है कि वह तुरंत गाड़ी को रिवर्स चलाने लग जाती है. वो इतनी स्पीड से रिवर्स करती है कि ब्वॉयफ्रेंड को जान बचाने के लिए साइड में हटना पड़ जाता है.
ब्वॉयफ्रेंड को कार रौंदने की कोशिश
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि गर्लफ्रेंड की इन हरकतों से ब्वॉयफ्रेंड डर जाता है और वहां से भागने लग जाता है. जैसे ही ब्वॉयफ्रेंड भागने के लिए रोड क्रॉस करता है और फूटपाथ पर आता है, ठीक तभी गर्लफ्रेंड गाड़ी को तेजी से चलाकर फूटपाथ पर ले आती है. लेकिन चूंकि ब्वॉयफ्रेंड तुरंत वहां से हट जाता है, इसलिए उसको कोई चोट नहीं आती. इसके बाद वो अपनी गाड़ी का हाल देखने के लिए कार से निकलती है, जिसके बाद ब्वॉयफ्रेंड उसे चिढ़ाता है. दोनों के बीच जुबानी जंग होती है. जिसके बाद गर्लफ्रेंड जाकर गाड़ी में बैठ जाती है.
गर्लफ्रेंड पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड की लड़ाई वाले इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी दंग रह गए हैं और उन्होंने महिला पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कहा, ‘इस तरह की जहरीली महिलाओं से बचें.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘अब मुझे समझ आ रहा है कि ब्वॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप क्यों किया होगा.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये सरासर हत्या की कोशिश है.’
ब्वॉयफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, तो गुस्साई गर्लफ्रेंड ने की कार से रौंदने की कोशिश
Previous Articleअश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 57 हजार रुपये की मांग
Next Article गणेश पंडालों में देर रात तक डीजे-धुमाल बजाने पर बैन
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.