अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में दू. ब. महिला महाविद्यालय की होमसाइंस की छात्राओं ,नेटप्रोफेन छत्तीसगढ़ चेप्टर तथा इग्नू के संयुक्त तत्वावधान में पोषण माह के अंतर्गत “मिलेट वॉकथॉन “का आयोजन किया गया। इस वॉकथॉन में गृह विज्ञान संकाय की छात्राओं के साथ – साथ दिशा महाविद्यालय की बी. एड. के विद्यार्थियों, इग्नू एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक इसमें भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने सर्व प्रथम छात्राओं को शपथ दिलाई जिसमें छात्राओं ने अत्यंत पौष्टिक मोटे अनाज (मिलेट्स -जैसे रागी,कोदो, कुटकी,कंगनी, ज्वार आदि)को प्रतिदिन के आहार में शामिल करने, भारतीय किसानों और बाजारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पोषक अनाज की खपत बढ़ाने तथा उसकी महत्ता फिर से स्थापित करने की शपथ ली । संतुलित व पौष्टिक आहार जिसमें विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां ,मोटा अनाज ,साबूत
दालों के सतत् सेवन का प्रण लिया। छात्राओं के दल को फ्लैग दिखाकर प्राचार्य ने रैली का शुभारम्भ किया एवं छात्राओं के साथ रैली मे भाग लिया। रैली में छात्राओं ने पोषण से सम्बन्धित रोचक नारे (देश एक -मिलेट अनेक) व ज्ञानवर्धक नारों(छत्तीसगढ की क्या पहचान? सुपोषित बच्चा और सियान )के माध्यम से जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पोषण माह की सार्थकता पर डा. रश्मि मिंज एवं डा.अभया जोगलेकर ने कुपोषण दूर करने में प्रोटीन,कार्ब,फैट, विटामिन्स और मिनरल्स की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने हेतु इस तरह के इवेंट्स की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ. उषाकिरण अग्रवाल,गृहविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि मिंज , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रकाश कौर सलूजा,डाॅ मनीषा मिश्रा,कार्यक्रम संयोजक डॉ. अभया जोगलेकर ,डॉ. वासु वर्मा ,डॉ. अनुभा झा ,डॉ.ज्योति मिश्रा के साथ श्रीमती सरिता शर्मा (दिशा महाविद्यालय) विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ.
नंदा गुरवारा ,डॉ. रेखा दीवान , डॉ. स्वाति सोनी डॉ. दीप्ति चंद्राकर ने उत्साहपूर्वक रैली में भाग लिया।रैली का संचालन एम.एस .सी.होमसाइंस की छात्राओं ने किया।डा.वासु वर्मा ने कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष योगदान देने वाले सभी जनों का आभार व्यक्त किया।
Previous Articleसाईं नगर जोरा में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव