सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गया है, जहां न सिर्फ लोग मजेदार मीम्स शेयर करते हैं, बल्कि अपने विचार भी रखते हैं. ये एक ऐसी जगह बन गया है, जहां लोग जिस तरह का ज्ञान चाहें, हासिल कर सकते हैं. लोगों को कई सारे फैक्ट्स के बारे में सोशल मीडिया के जरिए ही मालूम चलता है. सवालों के जवाब बताने वाला ऐसा ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है कोरा. यहां लोग सवाल पोस्ट करते हैं और लोग उनका जवाब देते हैं. इसी पर मोबाइल फोन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया है.
दरअसल, क्योरा पर एक व्यक्ति ने पूछा कि भारत में सबसे पहले किस मोबाइल कंपनी का फोन आया? अगर आपसे भी ये सवाल पूछा जाए, तो आपका जवाब भी उन मोबाइल कंपनियों की तरफ जाएगा, जो काफी पॉपुलर हैं, जैसे नोकिया या सैमसंग. एक वक्त भारत नोकिया का सबसे बड़ा बाजार भी था. यही वजह है कि लोगों को सही जवाब नोकिया ही लगेगा. हालांकि, ऊपर पूछे गए सवाल का जवाब कुछ ऐसा है, जो आपको हैरान कर देगा.
क्या है सही जवाब?
भारत में सबसे पहले मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन आया था. मोटोरोला के इस फोन का नाम DYNTAC 8000X था. इसकी लॉन्चिंग अमेरिका में साल 1983 में हुई थी, यानी कि आज से लगभग 40 साल पहले. इस फोन को देखने में ऐसा लगता था, जैसे किसी के हाथों में एक विशालकाय ईंट हो. जितना बड़ा ये फोन था, उतना ही अजीबोगरीब इसके स्पेसिफिकेशन. ये वायरलैस कैटेगरी के फोन में सबसे पहला फोन था.
आज के समय फास्ट चार्जिंग वाले फोन आते हैं, लेकिन ये फोन फुल चार्ज होने में 10 घंटे का वक्त लेता था. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि फुल चार्ज होने पर भी आप महज 30 मिनट ही बात कर सकते थे. ये दिखाता है कि आज जमाना कितना आगे चला गया है. अगर मोटोरोला के इस फोन के वजन की बात करें, तो ये 790 ग्राम था. लोगों को इस भारी भरकम वजन के चलते इसे एक-जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में परेशानी उठानी पड़ती थी.
कितनी थी कीमत?
जिस वक्त मोटोरोला का ये फोन लॉन्च हुआ था, उस वक्त इसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये थी. इसका मतलब हुआ कि आज के जमाने में आईफोन के टॉप मॉडल यानी आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत से ये दोगुना कीमत का था. आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1.5 लाख रुपये के करीब है. हालांकि, वक्त के साथ मार्केट में और भी फोन आते चले गए और उनका वजन और कीमत कम होती चली गई. (abplivce.com)
ये था भारत का सबसे पहला मोबाइल…कीमत 3 लाख रुपए…तो चार्ज करने में ही लग जाते थे घंटों…और चलता था सिर्फ 30 मिनट…
Previous Articleसिगरेट का विवाद बना मौत का कारण
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.