रायपुर । रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E2205 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने टेकऑफ के दौरान एमर्जेन्सी एग्जिट गेट को खोलने की कोशिश की। यात्री को एग्जिट खोलते देख क्रू मेंबर्स ने आनन-फानन में उसे पकड़ा। यात्री को फ्लाइट से उतार दिया गया। इसके चलते फ्लाइट काफी डिले हो गयी। जानकारी के मुताबिक रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2205 उड़ान के लिए तैयार थी। तय मैनुएल के मुताबिक एयर होस्टेस पैसेंजर को फ्लाइट के नियम निर्देश और सुविधाओं की जानकारी दे रही थी। एयर होस्टेस ने अपनी जानकारी में एग्जिट गेट के बारे में बताया, कि किस तरह से जरूरत के वक्त इसका इस्तेमाल किया जाता है। एयर होस्टेस ने अपनी बातों को पूरा किया ही था कि एक पैसेंजर अपनी सीट से उठकर फ्लाइट की गेट को खोलने की कोशिश करने लगा। इधर क्रू मेंबर ने जैसे ही पैसेंजर को इमरजेंसी गेट खोलते हुए देखा, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्रू मेंबर्स ने उस पैसेंजर को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक पैसेंजर को अब उस फ्लाइट में नहीं जाने दिया जायेगा, सिक्युरिटी चेक के बाद बाकी के पैसेंजर को लेकर इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली रवाना हुई।
टेकऑफ के दौरान एमर्जेन्सी गेट खोलने की कोशिश, फ्लाइट में हड़कंप
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.