पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार की सुबह भीषण रेल हादसा हो गया। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, सोमवार सुबह 9 बजे रंगपानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के इंजन ने कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया। कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक बोगी तो मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गई है जबकि एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रेन अगरतल्ला से सियालदह जा रही थी लेकिन सियालदह पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार, कंचनजंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना हुई थी। यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। सुबह 9 बजे जब ट्रेन रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच पटरी पर खड़ी थी तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने इसमें टक्कर मार दी। मालगाड़ी सिग्नल से आगे निकल गई थी और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां हवा में कई फीट हवा में उछल गईं जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इस घटना में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी, इनमें एक बोगी तो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
BIG BREAKING भीषण रेल हादसा… खड़ी एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी… कई फीट हवा में उछलीं बोगियां… 8 की मौत…भयावह मंजर देख सिहर उठे लोग…
Previous Articleमुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, जारी है ऑपरेशन
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.