उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक मकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. मकान से एक के बाद एक कोबरा सांप निकलने लगे. इतनी बड़ी संख्या में सांपों को देख मोहल्ले वाले भी सकते में आ गए. बताया जा रहा है कि मकान से कुल 17 कोबरा सांप निकले हैं.
पूरा मामला बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार इलाके का है, जहां के एक मकान में एक के बाद एक कोबरा सांप निकलने लगे. इतनी संख्या में सांपों को देखकर घर वाले दहशत में आ गए. शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए तो सबकी मदद से कुल 17 सांपों को रेस्क्यू किया गया. इन सभी सांपों को बड़ी सावधानी से डिब्बे में बंद कर उग्रसेन सेतु नदी के पार छोड़ दिया गया. सांप पकड़े जाने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली. हालांकि, डर बरकरार है.
जानकारी के मुताबिक, बरहज तहसील के कपरवार के उत्तर टोला में गांव के बाहर सुरेश शर्मा का मकान है, जहां वो अपने परिवार समेत निवास करते हैं. गुरुवार को घर की महिलाएं काम में व्यस्त थीं, तभी एक कमरे से सांप निकलता दिखाई पड़ा. यह देख महिलाएं शोर मचाने लगीं. गांव के आस-पड़ोस के लोग भी भागे-भागे सुरेश के घर पहुंचे तो देखा कि सांप कोबरा प्रजाति का है. वह फन फैलाकर कुंडली मारे बैठा था.
यह देख मोहल्ले वाले भी डर गए. हालांकि, उन्होंने हिम्मत दिखाई और किसी तरह इस सांप को पकड़ा और उसे घर से बाहर किया. लेकिन हद तो तब हो गई जब एक के बाद सांप निकलने का सिलसिला शुरू हो गया. दर्जन भर से ज्यादा सांप बाहर निकल पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह कुल 17 सांपो को पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया और उन्हें नदी पार छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ सांप इधर-उधर भाग निकले.
फिलहाल, घरवालों के साथ मोहल्ले वाले भी सकते में हैं. उन्हें सांप के काटने का डर सता रहा है. वैसे भी आज कल सांप काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि बारिश के मौसम में सांप बाहर ज्यादा निकलते हैं. उनसे सावधानी बरतनी चाहिए.
What's Hot
एक ही घर से निकले 17 किंग कोबरा… रेस्क्यू करते-करते छूटे मोहल्ले वालों के पसीने… कुछ सांप …
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

