छिंदवाड़ा: अपने पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता को अपना ही परिवार समझने वाले लोकप्रिय सांसद श्री विवेक बंटी साहू को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर हजारों बहनों ने अपने लाडले भाई को राखी बांधकर उन पर स्नेहिल आशीर्वाद बरसाया। सांसद ने भी एक भाई का फ़र्ज़ निभाते हुए बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। रक्षा बंधन के अवसर पर जहां सभी अपने परिवार के साथ राखी का त्योहार मना रहे थे। वहीं सांसद सुबह से ही घर से निकलकर अपने क्षेत्र के परिवार के बीच त्योहार मनाने पहुंच गए। सांसद श्री विवेक बंटी साहू वार्ड 16 कुसमैली पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में एकत्रित बहनों ने सांसद को राखी बांधी। इस मौके पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने कहा की बहनों के आत्म सम्मान को बनाए रखने भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना के जरिए उन्हें आर्थिक संबल देने का पुनीत कार्य किया है। महिलाओं की रक्षा, उनके सर्वांगीण विकास के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी की केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पहली बार आए सांसद, ग्रामीणों ने किया जबरदस्त स्वागत रक्षा बंधन के अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू न सिर्फ शहर बल्कि दूर दराज स्थित आदिवासी अंचल भी पहुंचे और बहनों से राखी बंधवाई। वे अमरवाड़ा विधान सभा क्षेत्र के बटकखापा मंडल के अंतर्गत आने वाले मूका खेड़ा पहुंचे। गौर तलब है की पहली बार किसी सांसद का मूका खेड़ा आगमन हुआ था। ग्रामीणों ने जब अपने गांव आए सांसद विवेक बंटी साहू को देखा तो उनकी खुशी की कोई सीमा न रही। गांव की महिलाओं ने अपने भाई विवेक बंटी साहू का जोरदार स्वागत किया। बहनों ने स्वागत गीत गाए आरती उतारी और अपने भाई की बलैया ली। इसके बाद सांसद जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आंचलिक गांव गुद्दम पहुंचे। यहां भी श्री साहू का भावभीना स्वागत किया और बहनों ने राखी बांधी। सांसद ने काफिला रुकवाया और उपहार दिए मुका खेड़ा से गुद्दम जाते समय रास्ते एक जगह काफी सारे बच्चे खेल रहे थे, बच्चों को देखते ही सांसद ने अपना काफिला रुकवाया और बच्चो के सिर पर हाथ रखकर उन्हें स्नेह से आशीर्वाद दिया। बच्चों को उपहार मिलता देख उनकी माएं भी वहां आ गई। सांसद श्री साहू ने वहां भी अपनी बहनों को उपहार दिए और आशीर्वाद प्राप्त किया। चुरी साजवा में बड़ादेव का पूजन किया अपने प्रवास के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू ने चुरी साजवा में बड़ा देव का पूजन किया। वहीं मुका खेड़ा में आदिवासी भाइयों ने सांसद श्री विवेक बंटी साहू को प्रतीकात्मक तीर कमान, हल और फरसा भेंट किए। कार्यक्रम में महापौर विक्रम आहके, जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोड़े, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, संतोष यादव, मोनू साहू, ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जगेंद्र अल्डक, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, दिनेश कांत मालवीय, संतोष पटेल, जीत सिंह रघुवंशी, मंडल महामंत्री राजकुमार बघेल, हरीश साहू, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, कुंदन मिगलानी, बृजेश रघुवंशी, कुसुम चौरे, श्रीमती अमिता बरैया, श्रीमती माया बंदेवार, श्रीमती जया विश्वकर्मा, श्रीमती नीलू छेत्री मनोज कनौजिया, बसंत धुर्वे, रवि मालवीय, रूपेश कैथवास, डब्बू चौहान, विकास वर्मा, लकी पाल, विश्वेंद्र बेस, रितेश साहू, गया प्रसाद बारिवा, विनोद पटेल, सुरेश डेहरिया, दीपेश साहू आदि उपस्थित थे।
बहनों ने सांसद पर बरसाया आशीर्वाद, हजारों बहनों ने विवेक बंटी साहू को बांधी राखी
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.