Jio की सर्विस मंगलवार दोपहर को अचानक कई जगह ठप हो गईं. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोगों ने पोस्ट किया और Jio Down की जानकारी दी. साथ ही आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने इसको कंफर्म किया और बताया कि कई लोग इसकी सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
Downdetector पर एक घंटे के दौरान 10 हजार कंप्लेंट्स रजिस्टर्ज की गईं हैं, जो काफी ज्यादा संख्या है. इसमें से 67 परसेंट यूजर्स ने नो सिग्नल को लेकर रिपोर्ट की है और बताया कि वह इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा 14 परसेंट लोगों ने बताया कि वे ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
Jio Down का सबसे ज्यादा असर मुंबई में हुआ. इसकी वजह से बहुत से यूजर्स Jio की सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर कई यूजर्स ने Jio सर्विस को लेकर पोस्ट किया. एक यूजर्स ने बताया कि उनकी Jio SIM और Jio Fiber सर्विस नहीं चल रही है. कंपनी ने अभी तक इस परेशानी को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है.
X पर हुआ ट्रेंड
सोशल मीडिया पर Jio Down की खबर जंगल में आग की तरह फैली और X प्लेटफॉर्म पर #jiodown ट्रेंड करने लगा, जो टॉप पर रहा. इस पर बहुत से लोगों ने मीम्स आदि भी शेयर किए. Jio का भारत में एक बड़ा यूजरबेस है, इसके डाउन होने से बहुत से लोगों पर इसका सीधा असर पड़ता है.
BREAKING NEWS जियो की सर्विस हुई ठप… यूजर्स को हो रही परेशानी… नहीं चल रहा इंटरनेट और कॉल
Previous ArticleBREAKING NEWS गणेश विसर्जन झांकी 19 सितंबर को… यातायात और मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध…
Next Article पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण क्यों है जरूरी….
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.