खराब लाइफस्टाइल की वजह से किडनी से जुड़ी बीमारियों के मामले वाकई में चिंता का विषय हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज की वजह से किडनी फेलियर का खतरा बढ़ सकता है। समय रहते इस बात का पता लगाना बेहद जरूरी है कि कहीं आपकी किडनी की सेहत बिगड़ तो नहीं रही है वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। आइए किडनी डैमेज होने से पहले महसूस होने वाले कुछ लक्षणों के बारे में जानते हैं।
सूजन महसूस होना
अगर आपके हाथ, टखने या फिर चेहरे के आसपास सूजन पैदा हो रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा बार-बार पेशाब आने की समस्या भी किडनी के डैमेज होने का संकेत हो सकती है। अगर आपको अपनी मसल्स में ऐंठन महसूस हो रही है तो हो सकता है कि आपकी किडनी की सेहत गड़बड़ हो। ड्राई या फिर इची स्किन भी किडनी की बुरी सेहत की तरफ इशारा कर सकती है।
हर समय थकान होना
अगर आपको दिन भर बहुत ज्यादा थकान महसूस हो रही है तो आपको इस लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। भ्रम होना या फिर किसी भी चीज पर फोकस करने में दिक्कत महसूस होना भी किडनी की बुरी सेहत की तरफ इशारा कर सकता है। इसके अलावा बार-बार वोमिटिंग होने जैसा लक्षण भी किडनी फेलियर का संकेत हो सकता है।
डॉक्टर से करें कंसल्ट
भूख कम लगने जैसा लक्षण भी किडनी फेलियर की संभावना को बढ़ा सकता है। अगर आपको ये सभी लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं तो बिना देरी किए किसी अच्छे से डॉक्टर से कंसल्ट कर लीजिए। आप जितनी जल्दी अपना ट्रीटमेंट शुरू करवाएंगे, आपकी सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचेगा। यही वजह है कि समय रहते किसी भी बीमारी के लक्षणों को पहचानना जरूरी होता है।
Previous Articleअवैध पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.