महाराष्ट्र के मुंबई में कुदरत का कहर बरपा। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा से पेड़ धराशायी हो गए। सड़कों पर जलभराव है। 7-8 किमी लंबा जाम लगा है। घने बादल से विजिबिलिटी लो है। आसमानी आफत के बीच शहर की 96 इमारतें खाली कराई गईं। बिल्डिंगों में रहने वाले 3100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर सहित कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की है।
अगले 4 घंटे हाई अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन से चार घंटों में मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, भारी बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है। बीएमसी ने बताया कि सुबह 11.24 बजे 4.75 मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। फिर रात 11.09 बजे 4.17 मीटर तक लहरें उठने की उम्मीद है। ऐसे ही शाम 5.18 बजे 1.63 मीटर और मंगलवार सुबह 5.21 बजे 0.04 मीटर तक पर लहरें आने की संभावना है।
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.