फिल्म जगत से एक दुखद खबर आई है। मशहूर एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। धीरज कुमार ने 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली है। धीरज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सोमवार को करवाया गया था भर्ती
बताया जा रहा है कि, धीरज कुमार को निमोनिया का गंभीर संक्रमण हो गया था, जिसके चलते उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सोमवार को भर्ती कराया गया था। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
1970 में की करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि, धीरज कुमार ने 1970 में बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की है। धीरज कुमार ने कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था और दर्शकों का दिल जीता था। इसके बाद उन्होंने टेलविजन जगत में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। टीवी जगत में धीरज कुमार ने एक सफल निर्माता-निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्हें सबसे अधिक प्रसिद्धि ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे धार्मिक धारावाहिक से मिली, जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ और व्यापक रूप से लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा, उन्होंने ‘साईं बाबा’, ‘कन्हैया’, ‘श्री गणेश’ जैसे कई धारावाहिकों का निर्माण किया, जिनमें भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और नैतिक मूल्यों की स्पष्ट झलक देखने को मिलती है।
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

