Wednesday, December 10

भारत देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह क्रेडा में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अगुवानी श्री भूपेन्द्र सवन्नी, अध्यक्ष क्रेडा एवं श्री राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा की गई। परंपरा अनुसार माननीय अध्यक्ष महोदय ने ध्वजारोहण कर क्रेडा के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर श्री सवन्नी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी इस वर्ष देश को विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने एवं एक समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त ’’नया भारत’’ बनाने की दिशा में कार्य करने हेतु देश को संबोधित कर रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री के इस विजन को पूरे देश में मूर्त रूप देने हेतु हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। आजादी के बाद से हमारे भारत की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे भारत का विश्व में एक अलग स्थान है, आज हमारा भारत विश्व के कल्याण हेतु अपना योगदान देने में समर्थ है। उदाहरण के तौर पर कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे भारतीय वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने हुए ना केवल भारतवर्ष को उस संघर्षमयी समय से सुरक्षित बाहर निकाला अपितु विश्व के अन्य बहुत से देशों को भी उस कठिन समय से निकलने में अभूतपूर्व सहायता की। इसी तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देशविरोधी बाहरी ताकतों पर भी मुंहतोड़ कार्यवाही करते हुए हमने विश्व को यह संदेश दिया कि भारतवर्ष की अखंडता और सुरक्षा के ऊपर हमारी सहनशीलता शून्य है। इसी तरह हम भी अपने कर्तव्यों का पालन सही दिशा में एवं पूरी श्रद्धा से करने हेतु दृढ़ रहे। साथ ही उनके द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि 15 अगस्त केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं, बल्कि हमारे उन सभी वीरों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलाई। आज का यह राष्ट्रीय पर्व हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ाना है। इस आयोजन के माध्यम से हम देशभक्ति की भावना को और मजबूत करें।


क्रेडा अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन की निरंतरता में कहा गया कि नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से केन्द्र शासन से प्राप्त हो रहे अतुलनीय सहायता एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में इस दिशा में क्रेडा द्वारा उत्तरोत्तर प्रगति प्राप्त की जा रही है। आजादी के 78 साल बाद चाहे वह पूवर्ती जैसे गांव में पहली बार सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली और अन्य सुविधाएं पहुंचाने का कार्य हो, या घर-घर पेयजल सुविधाएं मुहैया कराने की मुहिम हर क्षेत्र में क्रेडा द्वारा अग्रणी रूप से समयबद्ध तरीके से अपना कार्य उत्कृष्टता के साथ पूर्ण किया जा रहा है।
क्रेडा के सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा अपने संबोधन में बताया कि आज का दिन हर भारतीय के लिए गौरव का दिन है। उनके द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय, छत्तीसगढ़ शासन के नेतृत्व में क्रेडा को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य पूर्ण निष्ठा व कर्मठता से किये जाने का संकल्प समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलवाया गया। क्रेडा सी.ई.ओ. ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रेडा ना केवल सौर ऊर्जा एवं अन्य नवीनीकरणीय ऊर्जा की परियोजनाओं से जुड़ा है अपितु यह ऊर्जा संरक्षण में भी अद्वितीय रूप से कार्य कर रहा है। क्रेडा का यह कार्य प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश की संस्थानों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को भी ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यन्त कारगर साबित हो रहा है। क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा क्रेडा के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को एकजुट होकर एवं अपना शतप्रतिशत देते हुए कार्य करने का आह्वान किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में श्री आर.एस. भाकुनी, अधीक्षण अभियंता, श्री अनिल कापरे, नियंत्रक, वित्त एवं लेखा, श्री जे.एन. बैगा, कार्यपालन अभियंता, श्री डी.डी. सिदार, कार्यपालन अभियंता एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version