जम्मू-कश्मीर में लगातार और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 20 लोग घायल हो गए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है. राष्ट्रपति ने राहत एवं बचाव कार्य के सफलतापूर्वक पूरा होने की कामना की.
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु होने की दुखद घटना अत्यंत कष्टदायक है. मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं तथा राहत व बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं.’’ भूस्खलन के बाद वैष्णोदेवी यात्रा स्थगित कर दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों. प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं.
पीएम मोदी ने सीएम उमर से फोन पर बात की, हादसे पर जानकारी ली
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मैंने उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी. मैंने तवी नदी के किनारे जम्मू के उन हिस्सों का दौरा किया जहां कल काफी नुकसान हुआ था. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को निरंतर सहायता देने के उनके आश्वासन के लिए आभारी हूं.”

