रायपुर । छत्तीसगढ़ लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड द्वारा राजधानी के टाउन हॉल में 3 दिवसीय लौह शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और पश्चिम विधान सभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमति मीनल चौबे ने गुरुवार को रायपुर के टाउन हॉल में 3 दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के लौह शिल्पकारों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा लौह एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में लौह शिलाकरों के 12 स्टॉलों के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित सामग्री की भव्य प्रदर्शनी-सह-विक्रय किया गया है। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध बस्तर आदिवासी लौह शिल्प, बस्तर आर्ट, पुरखौती लौह शिल्प,संस्कृति लौह शिल्प,परम्परा लौह शिल्प का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियों का विक्रय हेतु उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए सुबह 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, विधायक मूणत,रायपुर महापौर चौबे, भाजपा प्रदेश मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर लौह शिल्पियों, कारीगरों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया।

