अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को पीटीआई को पुष्टि की कि पाकिस्तान ने नवंबर-दिसंबर में भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है. एफआईएच ने कहा कि 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की प्रतिस्थापन टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
एफआईएच ने पीटीआई को जारी एक बयान में कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को सूचित कर दिया है कि आगामी एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 के लिए शुरुआती क्वालीफाई करने वाली उसकी टीम अंततः इसमें भाग नहीं लेगी.” बयान में आगे कहा गया, “इस आयोजन के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.”

