नवा रायपुर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) संवर्ग के 7 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है । इस फेरबदल में चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SPs) को बदला गया है। यह आदेश गृह (पुलिस) विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी किया गया है ।
मुख्य तबादले इस प्रकार हैं:
इस आदेश के तहत, सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे 2018), जो पहले सक्ती की पुलिस अधीक्षक थीं, उन्हें स्थानांतरित कर राजनांदगांव जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, राजनांदगांव के वर्तमान एसपी श्री मोहित गर्ग (भापुसे 2013) को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेजा गया है। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह (भापुसे 2014) को अब निदेशक, ट्रेनिंग/ऑपरेशन, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, रायपुर का महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे 2019) को मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (MCB) जिले की पुलिस अधीक्षक की कमान दी गई है। सेनानी, 4थी वाहिनी, छसबल माना रायपुर के श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भापुसे 2015) को सक्ती जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कोण्डागांव के एसपी श्री यदुवली अक्षय कुमार (भापुसे 2018) को भी पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है, जबकि श्री पंकज चन्द्रा (भापुसे) को कोण्डागांव जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
गृह विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तुरंत अपना नया पदभार ग्रहण करें।

