1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस बार प्रदेश अपना रजत जयंती वर्ष मनाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति भी बनेंगे। इस बार के राज्योत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए नवा रायपूर में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले उत्सव में सांस्कृतिक संध्या के साथ ही अनेक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

राज्योत्सव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम स्थल पर स्वागत द्वार तैयार किए जा रहे है। इसके साथ ही विशाल डोम बनाए जा रहे है। जहां अतिथि अपना संबोध देंगे। कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले गीत-संगीत के लिए अलग से मंच तैयार किया जा रहा हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले और लोगों की सहायता के लिए पुलिस केंद्र भी बनाए जा रहे है। इन दिनों मजदूर दिन-रात नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थल को सजाने-संवारने में लगे हैं।