संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित दुबई एयर शो में प्रदर्शन के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया.
तेजस के क्रैश वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लड़ाकू विमान तेजी से नीचे आता है. ऐसा लग रहा है कि पायलट विमान को नीचे लाकर तेजी से ऊपर ले जाना चाहते थे. लेकिन अचानक प्लेन जमीन से टकराकर क्रैश हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि लड़ाकू विमान जमीन से टकराता और तेज धमाके के साथ वहां आग लग जाती है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स के मुंह से डर के मारे ओह शीट! आवाज भी सुनाई दे रही है. गौरतलब है कि इस वक्त दुबई में एयर शो चल रहा है जिसमें शामिल होने के लिए तेजस फाइटर प्लेन भी गया था. इसमें दुनिया की दिग्गज फाइटर प्लेन भाग लेने आए हैं.
भारतीय वायु सेना ने दुबई एयरशो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि कर दी है. वायुसेना ने बताया है कि हादसे में विमान के पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने घटना से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक विमान सीधा ज़मीन की ओर गिरता नज़र आ रहा है. जिसके बाद आग और काले धुएं का गुबार उठता हुआ दिखता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ” यह विमान आज दोपहर तकरीबन दो बजकर दस मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”
संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्रालय ने इस घटना पर बयान जारी किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में मंत्रालय ने लिखा , ” दुबई एयर शो में फ़्लाइंग डिसप्ले के दौरान भारत का एक तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की दुखद मृत्यु गई. अग्निशमन और इमरजेंसी टीमों ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और वर्तमान में मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर रही हैं.”
क्या है तेजस की ख़ासियत
सिंगल इंजन वाला तेजस लड़ाकू विमान पूरी तरह से स्वदेशी है. इसकी निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल है.
ये विमान दूर से ही दुश्मन के विमानों पर निशाना साध सकता है और दुश्मन के रडार को भी चकमा देने की क्षमता रखता है. ये विमान उतने ही हथियार और मिसाइल लेकर उड़ सकता है जितना इससे ज़्यादा वज़न वाला सुखोई विमान.

