Friday, December 12

छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय ने आगामी सत्र, जो दिसंबर 2025 के दौरान आयोजित होने वाला है, के लिए विस्तृत प्रवेश और पार्किंग दिशा-निर्देश जारी किए हैं । इन निर्देशों के अनुसार, माननीय अध्यक्ष महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय और माननीय नेता प्रतिपक्ष महोदय का आगमन गेट क्रमांक-01 से होगा, और वे बी. ब्लॉक के पोर्च (अपर ग्राउंड) पर उतरेंगे । उनके वाहनों का निर्गम गेट क्रमांक-02 से होगा । इसके विपरीत, माननीय मंत्रिगण, मान. सदस्यगण और “अ” खण्ड पार्किंग पास वाले सचिव स्तर के अधिकारियों का आगम-निर्गम गेट क्रमांक-03 से निर्धारित किया गया है । माननीय सदस्यगण गेट क्र. 3 से प्रवेश कर सीधे बी. ब्लॉक के पूर्वी द्वार पर उतरेंगे, जबकि मंत्रिगण सी. ब्लॉक के मुख्य द्वार पोर्च पर उतर कर लिफ्ट का उपयोग करेंगे । अधिकारियों के लिए “PARKING ZONE – C” और सदस्यों के लिए “PARKING ZONE – B” निर्धारित की गई है ।

विधान सभा सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी गेट क्रमांक-3 से परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश करेंगे, और उनके वाहनों की पार्किंग गेट क्रमांक-1 के बायीं ओर “PARKING ZONE D” में होगी । अनुवादक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, और दर्शक दीर्घा में आने वाले आगंतुकों का प्रवेश बी. ब्लॉक के पूर्वी द्वार के भूतल से लिफ्ट/सीढ़ी का उपयोग कर प्रथम तल में होगा । सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा निर्देश यह है कि माननीय मंत्रिगण और सदस्यों के स्टॉफ, मंत्रालय के कर्मचारी, तथा पीएसओ/निज सचिव स्टाफ का मुख्य भवन (ए. ब्लॉक और बी. ब्लॉक के अपर ग्राउंड/प्रथम तल) में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा । परिसर में प्रवेश के लिए वाहन में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के पास अधिकृत प्रवेश पास होना आवश्यक है, अन्यथा वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी ।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version