इस वक्त अगर कोई नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी हैं. अंडर 19 एशिया कप 2025 में पहला मैच खेलने उतरे वैभव ने 171 रनों की ऐतिहिसक पारी खेलकर तबाही मचा दी है. 14 साल वैभव ने सिर्फ 95 रनों पर यह पारी खेली और दुनिया को दिखा दिया कि उनके कितना दमखम है. इस पारी में वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके कूटे. 14 छक्कों के दम पर उन्होंने एक 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. अब वैभव एक यूथ वनडे मैच में सबसे ज्यादा 14 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
दरअसल, आज से पहले तक यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था, जिन्होंने साल 2008 में नामीबिया के खिलाफ 12 छक्के लगाए थे, लेकिन अब 14 साल के वैभव ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए यूएई अंडर 19 टीम के खिलाफ कुल 14 छक्के ठोके और इतिहास रच दिया.
वैभव ने कहां मचाई तबाही?
भारत और UAE की अंडर 19 टीम के बीच दुबई में ग्रुप एक तहत मुकाबला चल रहा है. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 433 रन बनाए हैं. इसमें वैभव ने 171 रनों का योगदान दिया. यूएई के गेंदबाज बार-बार रणनीति बदलने की कोशिश करते रहे, लेकिन वैभव की निरंतर आक्रामकता ने उन्हें टिकने का कोई मौका ही नहीं दिया. वैभव मैदान के हर हिस्से में शॉट खेलते दिखे और उनकी पावर-हिटिंग ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
गजब के फॉर्म में हैं वैभव
वैभव सूर्यवंशी पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय युवा मुकाबलों तक, हर स्तर पर उन्होंने अपना दबदबा दिखाया है. वैभव ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 108* रन की जबरदस्त पारी खेली थी. इससे पहले एशिया कप राइजिंग सुपरस्टार्स में UAE के ही खिलाफ उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन जड़कर तहलका मचा दिया था, जिसमें 15 छक्के शामिल थे. अब इसी टीम के खइलाफ 171 रन कूटकर उन्होंने गेंदबाजों में अपने नाम का खौफ भर दिया है.
वैभव के नाम टी20 में दर्ज है खास रिकॉर्ड
यहां आपको ये भी जान लेना चाहिए कि टी20 में भी वैभव के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वैभव सूर्यवंशी टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सिर्फ 14 साल 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था. उनके बाद इस लिस्ट में विजय जोल का नाम आता है, विजय ने 18 साल 118 दिन की उम्र में महाराष्ट्र के लिए मुंबई के खिलाफ साल 2013 में टी-20 शतक लगाया था.

