ललितपुर : ललितपुर में एक इंजीनियर साला अपने जीजा की डिग्री लगाकर डॉक्टर बन गया। वह तीन साल से ललितपुर के मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रहा था, जिसकी नियुक्ति संविदा पर हुई थी। बताया जा रहा है वह महीने का 1.5 लाख रुपए वेतन ले रहा था। घर में जब संपत्ति को लेकर विवाद हुआ तो बहन ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
मामला ललितपुर मेडिकल कॉलेज का है, यहां पदस्थ एक कार्डियोलॉजिस्ट अपने जीजा डॉ. राजीव जैन की डिग्री पर पिछले तीन वर्ष से कार्य कर रहा था। यह पूरा प्रकरण तब उजागर हुआ जब डॉ. सोनाली सिंह ने पारिवारिक संपत्ति के विवाद के चलते मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र सौंपा। शिकायत करने वाली महिला डॉ. सोनाली सिंह खुद आरोपी डॉक्टर की सगी बहन और फर्जी डिग्री के असली मालिक डॉ. राजीव जैन की पत्नी हैं, जो वर्तमान में अमेरिका में रहती हैं।शिकायत के साथ उन्होंने ठोस सबूत भी पेश किए और फोटो मिलान के साथ-साथ सभी दस्तावेजों के सत्यापन की मांग की।

