डेरेल मिशेल की शतकीय पारी ने केएल राहुल की 8वें वनडे सेंचुरी पर पानी फेरते हुए राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हुए सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हरा दिया. मेहमान टीम की इस जीत से सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है और इंदौर में होने वाला मुकाबला अब निर्णायक हो गया है. यह न्यूजीलैंड का भारतीय सरजमीं पर वनडे में सबसे बड़ा सफल रन चेज है.
भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी. हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज की कसी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने 46 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर क्रीज पर आए डेरेल मिशेल ने विल यंग के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की. डेरेल मिशेल ने क्रीज पर आने के बाद पहले तेजी से स्कोरबोर्ड चलाकर डॉट गेंद से बने दवाब को कम किया. विल यंग शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मिशेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. डेरेल मिशेल ने 117 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े.
इससे पहले, केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने राजकोट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 का लक्ष्य दिया है. भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन इसके बाद जब विकेट गिरा तो टॉप ऑर्डर संभल नहीं पाया. भारत को 70 के स्कोर पर पहला झटका लगा था और इसके बाद भारत ने 118 के स्कोर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, इसके साथ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की. जडेजा 27 रन बनाकर लौटे. फिर राहुल ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 57 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 पार पहुंचाया. भारत के लिए केएल राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के दम पर नाबाद 112 रन बनाए. जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउलक्स, जेडन लेनोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन

