बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे अपना संयुक्त स्कोरकार्ड और प्रोविजनल अलॉटमेंट की स्थिति ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं. इस परिणाम की घोषणा के साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में हजारों खाली पदों को भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है.

आमतौर पर आईबीपीएस पीओ, एसओ रिजल्ट 1 अप्रैल को घोषित किए जाते थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और प्रशासनिक सुधारों के चलते इस बार इन्हें समय से काफी पहले जारी कर दिया गया है. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा. रिजल्ट लिंक 14 फरवरी 2026 तक ही एक्टिव रहेगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोरकार्ड समय रहते डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें.

प्रोविजनल अलॉटमेंट और कट-ऑफ

घोषित परिणामों के आधार पर, चयनित उम्मीदवारों का प्रोविजनल अलॉटमेंट उनकी मेरिट और आवेदन के समय दी गई बैंकों की वरीयता के अनुसार किया गया है. IBPS PO के जरिए लगभग 5,208 पदों पर और IBPS SO के तहत आईटी ऑफिसर, कृषि क्षेत्र अधिकारी (AFO), राजभाषा अधिकारी और मार्केटिंग ऑफिसर जैसे 1,007 पदों पर नियुक्तियां होंगी. आईबीपीएस ने बैंक पीओ, एसओ रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी-वार कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं.

रिजल्ट के आगे की प्रक्रिया क्या है?

जिन उम्मीदवारों का नाम आईबीपीएस पीओ, एसओ रिजल्ट 2025 की प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट में शामिल है, उन्हें अब आवंटित बैंक की तरफ से मेल या पत्र के जरिए सूचना दी जाएगी. इसके बाद संबंधित बैंक अपने स्तर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आयोजित करेंगे. इन सभी फॉर्मेलिटीज के सफल समापन के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग और पोस्टिंग के लिए बुलाया जाएगा.

ध्यान रहे कि स्कोरकार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध है. डाक या किसी अन्य माध्यम से इसकी हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी. 14 फरवरी 2026 के बाद वेबसाइट से रिजल्ट लिंक हटा दिया जाएगा.

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
Exit mobile version