रायपुर। वरिष्ठ नागरिक परिसंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संयोजक वीरेन्द्र नामदेव ने प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को उनके ट्यूटर पोस्ट के माध्यम से एयर इंडिया द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए हवाई यात्रा के बेसिक किराए में 50 प्रातिशत छूट देने के आदेश का स्वागत किया है और प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है कि वे रेलवे बोर्ड को निर्देशित कर देश के वरिष्ठ नागरिकों को मिलनेवाली रेल यात्रा के किराए में बन्द किये गये रियायत के प्रावधान को जनहित में पुन:चालू करने की माँग की है। जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया हैं कि केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर देश मे रेलवे में सफर करने वाले 58 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के महिलाओ को 60 प्रतिशत और 60 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के पुरुषों को 40 प्रतिशत यात्री किराया में रियायत देने के साथ साथ आरक्षण में कोटा निर्धारित कर रखा था, जिसके कारण सीनियर सिटीजन को आर्थिक बचत के साथ साथ यात्रा में सीट आरक्षण की सुविधा मिलने से सफर में होने वाली शारीरिक परेशानी नही होती थी परन्तु लगभग 10 माह पूर्व कोरोना संक्रमण काल में लॉक डाउन के बाद अब रेलवे बोर्ड द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाये जाने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलनेवाली इस सुविधा पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण आर्थिक नुकसान के साथ रेलयात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण कोटा समाप्त कर देने से तरह तरह के शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से गुजरना प? रहा है।
जारी विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वरिष्ठ नागरिक परिसंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संयोजक वीरेन्द्र नामदेव और वरिष्ठ नागरिक परिसंघ से क्रमश: जेपी मिश्रा, गंगाप्रसाद साहू, सीएस पांडेय, डॉ पीआर धृतलहरे, लोचन पांडेय, डॉ वाईसी शर्मा, यूके चौरसिया, डीके त्रिपाठी, सीएल दुबे, शरद अग्रवाल, गायत्री गोस्वामी, जेपी धुरन्धर, डॉ एसपी वैश्य, उर्मिला शुक्ला, ज्ञानचंद पारपियानी, बीडी उपाध्याय, राकेश श्रीवास्तव, एनएच खान, द्रोपदी यादव, डॉ एसपी वैश्य, आरके नारद, एसपीएस श्रीवास्तव, विष्णु तिवारी, शांति किशोर माझी, कलावती पाण्डे, सीएल चन्द्रवंशी, इंदु तिवारी, तीरथ यादव, रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी, असीमा कुंडू, आशा वैष्णव, पीएल टण्डन, रोजलिया लकड़ा, एलएन साहू, अशोक जैन, राजेश्वर राव भोसले, वन्दना दत्ता, अनुप योगी, गिरीश उपाध्याय, अरुण दुबे, आलोक पांडेय, व्हीएस जादौन, बीएल पटले, बीडी यादव, आनन्द भदौरिया, बीके सिन्हा, एसडी बंजारे, गुलाब राव पवार, भूषण लाल देवांगन, खेमिचन्द मिश्रा, एसके चिलमवार, बिक्रम लाल साहू, एसडी वैष्णव, हीरालाल नामदेव, अजीत गुप्ता, द्वारका सिन्हा, प्रमिला देवांगन, नलिनी नामदेव आदि ने रेल यात्रा में रियायत के इस प्रावधान को जनहित में पूर्ववत पुन: चालू करने की मांग की गई है।
