कहते हैं जरुरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम है और यह पुण्य बड़े ही भाग्य से मिलता है। शास्त्र में यह भी नर सेवा नारायण सेवा के समान है। कुछ इसी भाव से चिराग हैदराबाद के एक शख्स दोसापती रामू है जो राइस एटीएम के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे और जरुरतमंदों की मदद। उन्होंने इस सेवा के लिए पीएफ और फ्लैट बेच कर अब तक 50 लाख रुपये खर्च कर चुके है। रामू ने यह पुनित कार्य ऐसे समय शुरू किया जब पूरा विश्व कोरोना काल की चपेट में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामू एक एचआर हैं। मार्च के महीने में लॉकडाउन लगाया था जब कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। दोसापती रामू इस राइस एटीएम को अप्रैल में शुरू किया था और लॉकडाउन के लगे हुए 250 दिन हो चुके हैं। तब से वो सभी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। रामू दोसापति एक कॉर्पोरेट फर्म में एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है। रामू ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा है कि जिस दिन उनको ये आइडिया आया उस दिन उनके बेटे का जन्मदिन था। उसी दिन उन्होंने राइस एटीएम का निर्माण किया। उन्होंने बताया शुरुआत में ये केवल 193 लोगों के बारे में था, लेकिन जल्द ही हमारे पास आने वाले लोगों की संख्या बढऩे लगी। किराना के अलावा, हमें दवा, दूध और सब्जियों की आवश्यकता थी। मैं अपने क्रेडिट कार्ड से भी खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहा था। मैं पिछले 16 वर्षों से एक ही कंपनी में काम कर रहा हूं, मैंने अपने भविष्य निधि से 5 लाख रुपए निकालने का प्रबंधन किया। रामू ने अपने फ्लैट के पैसे भी इस काम के लिए खर्च कर दिए। वो बताते हैं, हम पूरे तौर से खर्च करने में सक्षम नहीं थे। जिसके बाद धीरे-धीरे मुझे नलगोंडा में अपनी जमीन की बिक्री से पैसे का उपयोग करना पड़ा जो 3 बेडरूम के एक फ्लैट में निवेश के लिए था। उन्होंने कहा, अपने बेटों को बड़े फ्लैट रहने का सपना था। लेकिन हमारी बिल्डिंग के बाहर इतने सारे लोगों को देखकर और मदद के लिए इंतजार करने से हमारा दिमाग बदल गया। आगे उन्होंने का, मैं एक चिकन की दुकान के बाहर इंतजार कर रहा था। पास की बिल्डिंग के चौकीदार की पत्नी ने 2,000 रुपये के चिकेन खरीदे थे। पूछताछ करने पर पता चला कि वो और उनकी बहू ओडिशा के प्रवासी श्रमिकों को भोजन परोस रही है जो भोजन नहीं कर सकते। वो महिला लक्ष्मम्मा केवल 6 हजार रुपए कमा रही थी और वो उस दिन 2 हजार रुपये खर्च करने को तैयार थी। आगे रामू बताते हैं, मुझे लगा कि मैं अच्छी सैलरी पाता हूं। और मुझे एहसास हुआ कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे जरूरतमंदों की मदद करने से रोकता है।
कोरोना काल में जरुरतमंदों की मदद के लिए इस शख्स बेच दी फ्लैट, खर्च कर दिये 50 लाख…
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
