मथुरा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लोगों को पेमेंट ऐप गूगल पे, पेटीएम के जरिये ठगी करता था. यही नहीं इस गैंग का जाल कई अन्य शहरों में फैला था. थाना गोवर्धन पुलिस व साइबर सेल ने पेटीएम, गूगल- पे, फेसबुक आदि ऐप के जरिये से धोखाधड़ी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह शतिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर ठगों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 56 हजार रुपये, 5 अवैध तमंचा, कारतूस, 5 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. एसपी देहात ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि ये ठग पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, फेसबुक आदि एप के माध्यम से मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, बल्लभगढ, फरीदाबाद आदि जनपदों में भोले भाले लोगों के साथ अन्य राज्यों के फर्जी सिम के द्वारा धोखाधड़ी कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 शातिर ठग जाफर पुत्र इस्लाम जाफर पुत्र इस्लाम निवासी खेडा बासौली थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान, शाबिर पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गांव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान, साबू पुत्र बबली निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गाँव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान, राहुल पुत्र जाकिर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, अकरम पुत्र मजीद निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन, साहवदीन पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल नि. अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को 5 अवैध तमंचा, 5 मोबाइल फोन, एक लाख 56 हजार रुपये के साथ गांव गाठौली के पास देवसेरस रोड पर कनुवा बाबा तिराहे से पुलिस ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया.
यदि आप भी करते हे गूगल पे, पेटीएम जैसे ऐप का उपयोग, तो हो जाये सावधान…पढिय़े यह खबर
Previous Articleस्वच्छता कर्मी की चयन सूची जारी
Next Article राम वन पथ गमन रथ यात्रा का वासनिक ने किया स्वागत
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
