रायपुर। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1045 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में कुल 2,74,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में शनिवार को 115 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1455 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी है। इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1045 नए मामले आए हैं, इनमें रायपुर जिले से 173, दुर्ग से 97, राजनांदगांव से 91, बालोद से 39, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से पांच, धमतरी से 47, बलौदाबाजार से 43, महासमुंद से 80, गरियाबंद से 16, बिलासपुर से 71, रायगढ़ से 80, कोरबा से 52, जांजगीर चांपा से 46, मुंगेली से सात, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 16, सरगुजा से 37, कोरिया से 13, बलरामपुर से 20, जशपुर से 13, बस्तर से सात, कोंडागांव से 15, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक, कांकेर से 15, नारायणपुर से एक, और बीजापुर से तीन मरीज शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है जिनमें से 51 यात्रियों का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया। वहीं 14 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं। उन्होंने बताया कि 19 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, शेष यात्रियों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, तीन यात्री संक्रमित पाए गए हैं और आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों का नमूना उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,74,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,57,021 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 14,028 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक वायरस से संक्रमित 3275 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 51,801 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि जिले अबतक 704 मरीजों मौत हुई है।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
