राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कोविड-19 के संभावित टीकाकरण की तैयारी जिले में युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 का टीका 3 फेस में लगाया जाएगा। पहले फेस में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, दूसरे फेस में पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, होमगार्ड तथा तीसरे फेस में 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों, ब्लड प्रेशर और मधुमेह रोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वेक्सिनेशन सबसे पहले को-विन वेबसाईट पर पंजीकृत लाभार्थियों का किया जाना है, जिसके तहत एक दिन में 100 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण व इससे बचाव के लिए जिले में विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। मॉस्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा समय-समय पर हाथ धोने हेतु लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान संभावित कोविड-19 वैक्सीनेशन के सुचारू रूप से संपादन करने के लिए गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्यों की नगर निगम के आयुक्त चंद्रकांत कौशिक की अध्यक्षता में बैठक भी हुई है। जिसमें टास्क फार्स समिति के सदस्य नोडल अधिकारी (शहरी) डा. बीएल कुमरे, चिकित्सा अधिकारी (शहरी) डा. रोशन कुमार, सीडीपीओ आईसीडीएस रीना ठाकुर व सीपीएम (एनएचएम) अनामिका बिश्वास सहित नगर निगम के कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी और स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव उपस्थित थे। बैठक में शासन से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार वैक्सीनेशन हेतु कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में सरकार से प्राप्त मार्गदर्शन-निर्देश के अनुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में निवासरत परिवारों को कोविड-19 टीका लगाए जाने के संबंध में अधिनस्थ कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इससे पहले शासन के निर्देश के तहत ही जिले के फ्रंट लाईन वारियर्स की सूची बनाई जा चुकी है। इस सूची के अनुसार जिले में अब तक उन 13,956 लोगों का पंजीयन किया गया है, जिन्हें टीकाकरण के पहले चरण में कोवि-19 के टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया, कोविड-19 टीकाकरण की संभावना को देखते हुए विभिन्न स्तरों पर तैयारी जारी है। नगर निगम सीमा क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 4 स्थल क्रमश: गांधी सभागृह, पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम, सीडीएस लखोली स्कूल और शांतिनगर मंगल भवन शासकीय मुद्रनालय के पीछे का चयन किया गया है, जहां पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। वहीं नोडल अधिकारी (शहरी) डा. बीएल कुमरे ने बताया, शहर स्तर पर वैक्सीन लगाए जाने की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन 3 फेस में लगाया जाना है, जिसमें क्रमश: स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकता-सहायिका, मितानिन, पुलिस कर्मचारी, नगर निगम कर्मचारी, होमगार्ड 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों, ब्लड प्रेशर और मधुमेह रोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं एक दिन में 100 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।
What's Hot
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
