रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर के द्वारा के पत्र के अलोक में जिले में बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं बचाव हेतु अभियान 25 दिसंबर से 25 जनवरी 2021 तक संचालित किया जाना है। विदित हो कि बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहकर, भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों की दुर्दशा को दृष्टिगत रखते हुए, ऐसे बच्चे जो अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते है। इन बच्चों आर्थिक लैंगिक एवं अन्य विभिन्न प्रकार के शोषण के शिकार होने का गंभीर खतरा रहता है। इस प्रकार के बच्चों की पहचान एवं चिन्हांकन कर उन्हें सुरक्षा, संरक्षण एवं आश्रय प्रदान करते हुए शिक्षा एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके परिवार को भी शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था कराते हुए समाज की मुख्यधारा से जोडऩे हेतु संबंधित विभागों के समन्वय से सर्वे कार्य किया जाना है। बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहकर, भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं बचाव के लिए विशेष अभियान दिनांक 26 दिसंबर से 25 जनवरी 2021 तक चलाये जाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि उपरोक्तानुसार बालकों के चिन्हांकन एवं पहचान हेतु पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से क्रियान्वयन करेंगे। उक्त सर्वेक्षण कार्य हेतु रायपुर जिले के नगर निगम के सभी 10 जोन के कमिश्रर नोडल अधिकारी होंगे। एवं परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह 03 नगर पालिका तथा 04 नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे।
What's Hot
बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक, भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं बचाव के लिए विशेष अभियान 25 जनवरी तक, सर्वेक्षण आदेश जारी…
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
