नई दिल्ली. राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) सहित अन्नपूर्णा तथा अन्तोदय कार्ड धारकों को हर महीने मिलना वाला राशन अब बायोमेट्रिक पद्धति की जगह मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन (Mobile OTP and IRIS Authentication) की सहायता से मिलेगा. द हिंदु में छपी एक खबर के अनुसार, राशन कार्ड से जुड़ा यह नियम देश के तेलंगाना राज्य में 1 फरवरी 2021 से लागू हो जाएगा. यह कदम कोरोना महामारी के कारण फैले संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया हैं. Covid 19 महामारी के कारण बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन को बंद किया गया है.
आधार को मोबाइल से लिंक करना होगा जरूरी
सीविल सप्लाइज विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी कार्ड धारकों को राशन के लिए अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी होगा, ताकि उस पर ओटीपी भेजा जा सके. यह निर्णय हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के दिशा निर्देश के अनुसरण में लिया गया हैं. कोर्ट ने यह निर्णय दायर याचिक पर सुनवाई के बाद लिया. इस याचिका में बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई थी.

