नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगभग 10 महीने से ज्यादा समय से बंद स्कूल-कॉलेजों को अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है। दिल्ली, हरियाणा, तेलंगाना, गुजरात तथा जम्मू-कश्मीर में 1 फरवरी 2021 यानी सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। सभी राज्यों ने स्कूलों को खोलने संबंधी प्रोटोकॉल जारी कर दिए हैं। हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल: हरियाणा में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। वहीं प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू होने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
तेलंगाना में सीनियर छात्र आएंगे स्कूल: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 9वीं से लेकर 12वीं क्लासेस तक के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। 1 फरवरी से स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे।
गुजरात में खुलेंगे स्कूल: गुजरात में 1 फरवरी से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोला जाएगा। स्कूल में केवल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को ही आने की इजाजत दी गई है।
जम्मू-कश्मीर में भी तैयारी: जम्मू-कश्मीर में 1 फरवरी से समर जोन के स्कूल खोल दिए जाएंगे। फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को ही स्कूल आने की इजाजत होगी।
दिल्ली में 5 फरवरी से खुलेंगे : दिल्ली सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए 5 फरवरी से स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है। आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिग्री कॉलेज, डिप्लोमा संस्थानों को भी खोल दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में पहली से 8वीं तक के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन: छत्तीसगढ़ में पहली से 8वीं तक के स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कहा छात्रों को ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ अभियान के तहत प्रमोट किया जाए।
