पाटन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया के आश्रित ग्राम डगनिया में आज क्रेडा ऊर्जा विभाग द्वारा सौर सामुदायिक सिंचाई योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष जिपं दुर्ग, विशिष्ट अतिथि श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिप दुर्ग, श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा अध्यक्ष जप पाटन, देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप, श्रीमती मीराबाई सिन्हा सदस्य जप, महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, उषा वर्मा सरपंच, नरेंद्र वर्मा सेक्टर प्रभारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। क्रेडा के जे ई भानुप्रताप जी ने इस योजना के बारे में किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिया कि हमारी योजना लगभग 75 एकड़ के सिंचाई एवं तालाब भराई के लिए यह योजना डंगनिया के किसानों को फायदा दिलाने के लिए प्रस्तावित है। जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश भैया किसानों के हितों को ध्यान में रखकर आज छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाने सफल प्रयास कर रहे हैं। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी। जपं उपाध्यक्ष चंद्रवंशी जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से आज पाटन विधानसभा नित नई गाथा लिख रही है। यह सब आपके आशीर्वाद से संभव हो पाया है। समय सभी योजनाओं का सदुपयोग एवं लाभ लेना चाहिए। सरपंच ऊषा नरेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारा ग्राम पंचायत बहुत सौभाग्यशाली हैं जहां पर अनेकों विकास कार्य हो रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर तुलसी ध्रुव जिला क्रेडा अधिकारी, भानुप्रताप जे ई, खोरबहरा साहू,सोहन वर्मा,लखन वर्मा, देवलाल, गिरीश वर्मा, मनीष,चेला राम, चिम्मन, सुरेश सावर्णी, बहुर साहू, नरसिंग, शैलेश सहित किसान भाई, क्रेडा विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

