देश में शुक्रवार 19 मार्च 2021 को एक दिन में कोरोना के 39,726 नए मामले सामने आए हैं, जो कि इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब भी 2,71,282 मरीज इलाज करा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 प्रतिशत रह गई है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन यानि 19 मार्च 2020 को देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने जनता कर्फ्यू का जिक्र किया था। उन्होंने साफ शब्दों में देश को इससे सतर्क रहने का संदेश भी दिया था। पीएम मोदी ने संयम के साथ इस संकटपूर्ण स्थिति से मुकाबला करने का भी मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि जनता को धैर्य के साथ इस स्थिति का मुकाबला करना होगा।
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
