रायपुर। कोरोना की दूसरी लहर से फैल रहे संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु आज 27 मार्च से सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने जन जागरण अभियान आरम्भ किया। इस क्रम में आज 2 पोस्टर भी जारी किये गये। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक एवं वरिष्ठ चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राकेश गुप्ता ने इन पोस्टरों का विमोचन किया। इस अवसर पर शुभम साहू, हेमलाल पटेल एवं ईश्वर साहू ने उपस्थित रहकर संस्था द्वारा दूसरे चरण में चलाए जा रहे कार्यो से उन्हें अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि कल 26 मार्च को रायपुर कलेक्टर द्वारा जिला मुख्यालय में वक्ता मंच सहित प्रमुख सामाजिक संस्थाओं की बैठक में कोरोना की रोकथाम हेतु टीकाकरण के लिए लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित करने एवं अन्य विषयों पर जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों के पश्चात आज से वक्ता मंच ने वैक्सीनेशन व जागरूकता पर 2 पोस्टरों का विमोचन कराया एवं आगामी दिनों पोस्टरों की श्रृंखला जारी रखने की घोषणा की। इन पोस्टरों को अस्पतालों, शासकीय कार्यालयों,व्यवसायिक संस्थानों, मॉल्स व प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा। वक्ता मंच की ओर से आज प्रदेश की जनता से शालीनता एवं सावधानी से होली का त्यौहार मनाने की अपील करते हुए वैक्सीनेशन कराने,शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने,नियमित अंतराल पर हाथ धोने, भीड़ से बचने का निवेदन किया गया है। वक्ता मंच के कार्यकर्ता कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु तन-मन-धन से कार्य करने स्वयं को तैयार कर चुके है एवं आम जनता से से सजगता का अनुरोध कर रहे है।