Friday, December 12

रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष और राजप्रधान पद के लिए आगामी 4 अप्रैल को लेकर होने वाले चुनाव स्थगन की सूचना चुनाव अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने के बाद से ही इस पर बहस छिड़ गई है। इस विषय को लेकर सोशल मीडिया पर बने सामाजिक गु्रपों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया और लोग अपनी-अपनी बातें रखते रहे। अगर देखा जाये तो चुनाव स्थगन का हर किसी ने कड़ी शब्दों में विरोध किया गया। समाज के एक व्हाट्सअप ग्रुप में चुनाव स्थगन को लेकर ऐसी बहस छिड़ी की कई सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध किया।
समाज के चुनाव अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया गु्रप में एक चुनाव स्थगन की सूचना दी गई जिसमें कहा गया कि समाज के समस्त स्वजातियों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एवं अधिसूचित क्षेत्रों में राजप्रधान का निर्वाचन दिनाँक 04 अप्रैल 2021 निम्नांकित तर्कसंगत तथ्यों के आधार पर आगामी अधिसूचना पर्यन्त स्थगित किया जाता है-
1 यह कि माननीय अध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव के अधीन मुख्य निर्वाचन कार्यालय से जारी निर्वाचन अधिसूचना के तहत दिनाँक 04 अप्रैल 2021 को उपरोक्त दर्शित पदों हेतु विधिसम्मत निर्वाचन तय हुआ था।
2 यह कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं दुष्परिणामस्वरूप आकस्मिक मृत्यु दर में हो रही निरंतर वृद्धि के मद्देनजर शासन प्रशासन की ओर से कोविड-19 नियंत्रण संबंधी दिनाँक 24 मार्च 2021 को जारी गाइडलाइन का अध्ययन किया गया।
3 यह कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन अध्ययन पश्चात निर्वाचन स्थगन से सशंकित होकर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय, केंद्रीय कार्यकारिणी, निर्वाचन प्रमुख एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों, अभ्यर्थियों से मशविरा आमंत्रित कर आपात बैठक में पारित प्रस्ताव के परिपेक्ष्य में संयुक्त प्रतिनिधि मंडल गठित की गई।
4 गठित प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत परिपालन सुनिश्चित कर प्रशासन के सक्षम अधिकारियों तक रूबरू होकर पूर्व निर्धारित तिथि में सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने समाज का पक्ष रखा गया, परंतु वैश्विक महामारी नियंत्रण अधिनियम का हवाला देते हुए तथा महामारी के अनियंत्रित विस्तार गति की गंभीरता व संवेदनशीलता के हवाले से प्रशासन की ओर से किसी भी सूरत में निर्धारित तिथि को निर्वाचन की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया गया। अत: समाज के विधान एवं आचार संहिता की धारा 60 में उल्लेखित प्रावधानों में निहित मुख्य चुनाव अधिकारी को प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आज दिनाँक 26 मार्च 2021 को रात्रि 8:30 बजे निम्नांकित महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को समाहित करते हुए दिनाँक 04 अप्रैल 2021 को होने वाले केंद्रीय अध्यक्ष व अधिसूचित क्षेत्रो में राजप्रधानों का निर्वाचन आगामी अधिसूचना पर्यन्त प्रभाव से स्थगित किया जाता है –
-निर्वाचन प्रक्रिया के संपन्न सोपान आगामी तिथि को होने वाले निर्वाचन के लिए वैध माने जाएंगे।
-निर्वाचन प्रक्रिया प्रशासन से ततसंबंध में प्राप्त सहमति एवं आगामी जारी आदेश के अधीन होगी, तथा उसके आगे की कार्यवाही तदनुसार उसी अनुक्रम में जारी रहेगी ।

  • निर्वाचन प्रक्रिया अति-विशेष परिस्थितियों के चलते आकस्मिक रूप से स्थगन से होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त करते हुए मुख्य निर्वाचन कार्यालय, स्वजातियों, अभ्यर्थियों एवं प्रबुद्धों से ये अपील करता है कि निर्वाचन संबंधी जारी आगामी अधिसूचना पर्यन्त सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने से आज पर्यन्त प्राप्त सहयोग, आशीर्वाद व मार्गदर्शन हेतु हार्दिक कृतज्ञता एवं निर्वाचन सम्पन्न होने पर्यन्त आप समस्त स्वजातियों से सदैव की भाँति सहयोग एवं मार्गदर्शन का आकांक्षी। समाज के चुनाव अधिकारी के इस पोस्ट के बाद गु्रप के सदस्यों के भी पोस्ट की भरमार लग गई। इसमें एक सदस्य का कहना था कि देश के पांच राज्य का चुनाव स्थगित हुआ क्या, माननीय चुनाव प्रभारी जी आप कैसे सामाजिक चुनाव स्थगित कर दिये, बताने की कृपा करे। इसी गु्रप में एक पोस्ट में कहा गया कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का वर्तमान में चुनाव अधिसूचना जारी है। जिसके कारण केन्द्रीय एवं राज कार्यकारिणी पुरी तरह भंग हो चुका है। जिसके कारण केन्द्रीय कार्यकारिणी का संचालन केवल भारसाधक केन्द्रीय अध्यक्ष का अधिकार है। किन्तु कोरोना काल में चुनाव करने की अनुमति कलेक्टर रायपुर से केवल निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवेदन करना था। वर्तमान में केन्द्रीय कार्यकारिणी का संचालन केवल भारसाधक अध्यक्ष द्वारा आगामी समय में किया जाना चाहिये। कोरोना समय एक वर्ष पूर्व से चल रहा है, उक्त समय के दौरान ही चुनाव अधिसूचना जारी किया गया है। यह कोई प्रशासनिक चुनाव नही है किन्तु सामाजिक चुनाव हेतु आवेदन किया जाना उचित प्रतीत नही होता। कई राज्यो में अभी भी चुनाव हो रहा है क्या वहां कोरोना नही है। कलेक्टर के पास आवेदन करना था तो अधिसूचना के पूर्व क्यों नही किया गया। इसी प्रकार एक पोस्ट में कहा गया कि मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के चुनाव पूरे 10 राज पूरे छत्तीसगढ़ में होना है। केवल रायपुर जिला मे आवेदन अनुसार कलेक्टर द्वारा रोक लगाया गया है, शेष 27 जिला में नही। निर्वाचन अधिकारी को सामान्य प्रशासन विभाग से पूरे छत्तीसगढ़ में चुनाव की सूचना देना था न कि चुनाव की अनुमति लेना था। क्योंकि बहुत से राज्यों में अभी भी चुनाव हो रहा है। वहाँ भी कोरोना काल है। केवल रायपुर जिला में आवेदन अनुसार चुनाव पर रोक लगाया है, अन्य 27 जिलों में रोक नही है, तो शेष राज में चुनाव पूर्व कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न कराना उचित होगा। रायपुर जिले की चुनाव का चुनाव कलेक्टर को सूचना आगामी समय में शीघ्र कराया जा सकता है। कृपया निर्वाचन अधिकारी अन्य राज में नियमानुसार चुनाव सम्पन्न कराने का कष्ट करेगे। इसी प्रकार एक पोस्ट में कहा गया कि जिस तिथी से धारा 144 लागू है उस तिथी में चुनाव के लिये अनुमति मांगना कहा तक उचित है। क्योंकि कलेक्टर भी धारा 144 के कारण चुनाव की अनुमति नही दे सकता, जो कि सबको पता था। केवल चुनाव की सूचना देना था न कि अनुमति मांगना। असम राज्य एवं अन्य राज्यों में आज ही विधान सभा चुनाव का मतदान है। कोरोना काल पूरे देश में लेकिन चुनाव हो रहा है। कृपया निर्वाचन अधिकारी इस बिन्दु पर गौर करते हुये चुनाव संबंधी आगामी अग्रिम कार्यवाही कर चुनाव शीघ्र सम्पन्न कराने का कष्ट करेंगे।
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
Exit mobile version