धन के बिना घर की गृहस्थी नहीं चल सकती है. धन की देवी लक्ष्मी को माना गया है इसलिए सभी लोग उनकी कृपा पाने के उपाय करते रहते हैं. हम यहाँ कुछ धार्मिक और ज्योतिषीय उपाय बता रहे हैं. इन्हें कर के माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. ये सभी उपाय धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. घर में प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम और श्रीसूक्त का पाठ करना बेहद सफल लक्ष्मी प्राप्ति का उपाय माना जाता है. वास्तव में माता लक्ष्मी विष्णु पत्नी हैं. विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ से वे खुश होती हैं. जिस घर में पाठ होता है वहाँ माता लक्ष्मी का का वास माना जाता है. शुक्रवार को लोहे का ताला खरीदें. ताले को न आप खोलें और न दुकानदार से खुलवाएं. बिना खोले रात में अपने कमरे के कोने में रखें. शनिवार को उसे बिना खोले मंदिर में छोड़ आएं. जब कोई उसे खोलेगा तो आपकी किस्मत भी अनलॉक होने लगेगी. नौ कौडिय़ां तिजोरी में रखें. साथ ही तांबे का सिक्का रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से कभी धन की कमी नहीं होती है. इसके अलावा नियमित रूप से केले के पेड़ में जल देने और घी का दीप जलाने से धनाभाव नहीं होता है. बहुत ज्यादा धन की कमी महसूस हो रही है तो रात को सोते समय अपने पलंग के नीचे किसी पात्र में जौ रख लें. सुबह उठकर या तो किसी पशु को खिला दें या जरूरत मंद को दान कर दें. इससे धन का अभाव नहीं रहता है. प्रत्येक शनिवार को रोटी में घी लगाकर खिलाने से भी धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है. अगर जब धन नहीं जुड़ पा रहा है तो घर की तिजोरी को या जिस स्थान में पैसा रखा जाता है उस स्थान में लाल कपड़ा बिछाएं. मान्यता है कि तिजोरी में लाल गुंचा के बीज रखने से अचानक धन के स्रोत बन जाते हैं. काली मिर्च के पांच दाने लें उसे सात बार सिर से उतार कर चार दानों को चारों दिशाओं में फेंक दें. पांचवा दाना आकाश की ओर उछाल दें. मान्यता है कि ऐसे टोटके से आकस्मिक धन लाभ की संभावना बढ़ जाती है.
What's Hot
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे सरल उपाय भी किए जा सकते हैं, बढ़ेगा धनलाभ
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
