नई दिल्ली। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu assembly elections) के लिए छह अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी. वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हर तरह की कोशिश करने में जुटी हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से उम्मीदवार खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar ) थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंची, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया. खुशबू सुंदर ने कहा है कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो वह हर बच्ची के अकाउंट में एक लाख रुपये जमा करेंगी.
अपने चुनाव प्रचार के दौरान खुशबू सुंदर ने कहा, “राज्य के विकास में एक हिस्सा महिलाओं का भी होता है. इसलिए महिलाओं के विकास, बालिकाओं की मदद करने और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे. इसके लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से सक्षम होना बहुत जरूरी है. इसके लिए हम घोषणा करते हैं कि जैसे ही किसी बच्ची का जन्म होगा, उसके अकाउंट में एक लाख रुपये जमा किए जाएंगे.”

