बलौदाबाजार । जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के नयी मंडी परिसर में 600 बिस्तर युक्त कोविड केयर अस्पताल बनाई जा रही है। मंडी के खाद्यान्न गोदाम को अस्पताल के रूप में तब्दील किया जा रहा है। अस्पताल बनाने का काम यहां दो चरणों मे होगा। प्रथम सप्ताह में 300 बेड तैयार हो जाएगा। इसके एक सप्ताह में दूसरा 300 बेड युक्त अस्पताल तैयार होगा। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए युद्धस्तर पर काम करके अस्पताल तैयार करने को कहा है। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों की टीम के साथ आज स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है की जिले में फिलहाल 6 कोविड अस्पताल हैं। इनमें कुल बेड की संख्या 806 है। जिसके विरुद्ध 482 मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। 324 बेड आज की तारीख में खाली हैं। पिछले तीन-चार दिनों में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ी है। 12 अप्रैल को एक ही दिन में एक हजार से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई है। भविष्य में और मरीज़ों की संभावना को देखते हुये अस्पताल की तैयारी की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. सोनवानी ने बताया कि जिला मुख्यालय के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल 160 बेड की क्षमता के विरुद्ध 203 मरीज़ों की भरती कर इलाज किया जा रहा है। इसी प्रकार सकरी लाइवलीहुड कॉलेज में 170 क्षमता के विरुद्ध 105 मरीज़, आईटीआई सिमगा में 296 क्षमता के विरुद्ध 86 मरीज़, बालिका आश्रम बिलाईगढ़ में 70 क्षमता के विरुद्ध 52 मरीज़, पोस्ट मेट्रिक आदिवासी हॉस्टल सुरखी भाटापारा में 60 के विरुद्ध 22 मरीज और प्री मेट्रिक आदिवासी हॉस्टल कसडोल में 50 के विरुद्ध 14 मरीजों की भरती लेकर इलाज किया जा रहा है।
Next Article कोरोना संक्रमित गर्भवती का कोविड हाॅस्पिटल सफल प्रसव
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
