रायगढ । नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे के मददेनजर लॉक डाउन बढ़ाये जाने के निर्णय को व्यवहारिक बताते हुए जारी विज्ञप्ति में ठेलों में राशन सामग्री के विक्रय का आदेश अव्यवहारिक बताया है। जिला प्रशासन के इस निर्णय से कालाबाजारी के बढ़ने के साथ साथ ऐसे उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ेगी जो निर्धारित राशन दुकानों से उधार पर समान खरीदते है। नेता प्रतिपक्ष ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे पहले लॉकडाउन की भाँति निश्चित समयावधि में राशन दुकानों को खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान करे। राशन दुकानदार होम डिलीवरी की सुविधा देंगे तो घरों में कैद जनता को आवश्यक राशन का सामान मिलता रहेगा। राशन दुकानों में मौजूद दो हजार से अधिक प्रकार की सामग्री ठेले में ले जाना सम्भव नही है। लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद रहने की वजह से राशन सामग्री की खपत दुगुनी हो गई है इस परेशानी का सामना महिलाओं को करना पड़ा रहा है। गैस की घर पहुंच सेवा की भाँति राशन सामग्री की घर पहुंच सेवा को नेता प्रतिपक्ष पूनम सोंलकी में जरुरी बताया है। यदि दुकाने नही खुलेगी तो मदद हेतु दी जाने वाली राहत सामग्री के वितरण पर भी विपरीत असर पड़ेगा। राशन सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों को मेडिकल व पंप की तरह आवश्यक सेवा में लिये जाने की आवश्यकता जताई गई। इन दुकानों के नही खोले जाने पर समान के खराब होने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकताl इससे कालाबाजारी भी बढ़ सकती है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना होगा। नेता प्रतिपक्ष ने जनहित के मद्देनजर इस आदेश में शीघ्र संशोधन की मांग की है।
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

