रायपुर। कोविड हास्पिटल गरियाबंद में गुणवत्ताहीन भोजन मिलने को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन मरीजों ने खराब भोजन दिए जाने को लेकर अस्पताल में हंगामा किया। एक साथ सभी मरीज भोजन का पैकेट लेकर मुख्य गेट तक आ गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक भी मरीज ने खाना नहीं खाया और सभी ने अपने पैकेट गेट के सामने रख दिए।
ज्ञात हो कि बीते दो दिनों से कोविड हास्पीटल में गुणवत्ताहीन भोजन देने के लेकर मरीजों ने जबर्दस्त हंगामा किया था जिसके बाद प्रशासन ने वेंडर को बदलने के साथ ही भोजन की जांच के लिए जिला खाद्य अधिकारी तरुण बिरला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। गुरुवार को हालात बिगड़ने के बाद कलेक्टर सहित आला अधिकारी व्यवस्था में सुधार के लिए और मरीजों को समझाने अस्पताल पहुंचे थे। जिसके बाद नया भोजन तैयार कर मरीजों दिया गया था तब उन्होंने खाना खाया था। इस बीच कलेक्टर ने वेंडर को कड़ी चेतावनी थी।
शुक्रवार को नए व्यवस्था करते हुए खाना को धीमे ताप में लगातार गरम रखा गया और बारी बारी 25- 25 के पैकेट तैयार कर भोजन मरीजों तक पहुंचाया गया। जिसके चलते सभी मरीजों को गरम खाना मिला और उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की।

