पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में सोमवार की सुबह दो पैसेजेंस ट्रेनों की भिड़ंत हो गई। इसमें कम से कम 50 लोगों की मौत तथा 70 अन्य यात्रियों के घायल होने की सूचना है। राहत एवं बचाव कार्य की जटिलता को देखते हुए मौके पर सेना तथा अर्ध सैनिक बल बुलाए गए हैं। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि कराची से सरगोधा जाने वाले मिल्लत एक्सप्रेस पटरी से उतर कर दूसरी तरफ से आ रही रावलपिंडी से कराची जाने वाली सर सैयद एक्सप्रेस से टकरा गई। धरकी के पास दुर्घटना के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां पलट गईं। यह स्थान ऊपरी सिंध के घोटकी जिले के धरकी शहर के नजदीक स्थित है।
अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित
घोटकी, धरकी, ओबराव तथा मीरपुर माथेलो के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। ये अस्पताल घायलों से भर गए हैं। एआरवाई न्यूज ने घोटकी के डिप्युटी कमीशनर उस्मान अब्दुल्ला के हवाले से कहा कि इस ट्रेन एक्सिडेंट में कम से कम 50 मुसाफिरों की मौत हुई है तथा 70 अन्य चोटिल हुए हैं। मृतकों में महिलाएं तथा कुछ रेलवे अधिकारी भी शामिल हैं।
Next Article पीएम मोदी कर रहे हैं देश को संबोधित
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

