पाटन।विधानसभा के ग्राम भनसुली (के)में कबीर सत्संग समिति द्वारा सदगुरु कबीर साहेब जी के 623 वां प्राकट्य दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू उपस्थित रहे।
बड़ा हुआ सो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।।
सिर पर साहेब राखिए,चलिए आज्ञा माही,
कहे कबीर ता दास को, तीन लोक डर नाही।।
जिप उपाध्यक्ष श्री साहूजी ने कहा कि इस कलयुग में हम सबको महान संत कबीर दास जी के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है हमें सत्य, प्रेम,करुणा एवं सद्भावना के मार्ग पर चलकर अपने परिवार,समाज के साथ पूरे जगत मंडल को प्रकाशित करना है।
शीतल साहू जी ने कहा कि कर्म से ही प्रत्येक जीव महान बनता है। सदगुरु कबीर साहेब जी प्रासंगिक थे, हैं और रहेंगे।
इस अवसर पर पंचू साहू, फिरंता ,बिसौहा बढ़ई, पुरण साहू,भुवन साहू,मंगल निर्मल,लखन साहू,गंगा साहू,झाड़ू साहू,कृष्ण कुमार, भारत साहू,केदार साहू,गोमती साहू,उषा साहू, राम बाई,सुशीला साहू सहित कबीर अनुयायी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन धनजय साहू,आभार महेश साहू ने किया।
सदगुरु कबीर साहेब जी ने हम सबको सत्य एवं सद्कर्म पर चलने की प्रेरणा दी है…अशोक साहू
Previous Articleउद्यानिकी फसलों के प्रोत्साहन के लिए एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.

