दान-पुण्य के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा जन सहयोग पूरे दिन भर विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री दान किया गया। गरीब, असहाय, विकलांग, गौ माता की सेवा से बड़ा कोई भी कर्म नही है। भले ही आज के भौतिकवादी युग में ये बातें किताबी लगती हो, मगर आज भी समाज ऐसे लोग मौजूद है, जिन्होनें मानवता की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना रखा है। जन सर्मपण सेवा संस्था, दुर्ग गरीबों, असहाय, भूखों एवं विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाने, उनकी हरसम्भव सहायता करने का कार्य विगत 5 वर्षों से लगातार करती आ रही है। संस्था के प्रमुख योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि विगत 5 वर्षों से कोई भूखा न सोये इस कार्य कर प्रतिदिन कार्य कर रही है, जिसके चलते प्रतिदिन दुर्ग रेलवे स्टेशन में शहर से लगभग 100 अधिक लोगों को निशुल्क भोजन वितरण कर रही है, संस्था के सदस्य विगत 5 वर्षों से सभी पर्व एवं त्यौहार गरीब, असहाय जरूरतमंदों के साथ ही मानते आ रहे है, दिनांक 14 जनवरी दान-पुण्य के सबसे बड़े पर्व मकर सक्रांति के अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा जन सहयोग पूरे दिन भर विभिन्न स्थानों में सेवा एवं दान का कार्यक्रम की, जिसमें दोपहर 3 बजे वृद्धा आश्रम में सभी बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को कम्बल, तिल की मिठाई, मुर्रा का लड्डू, नमकीन का वितरण किया गया एवं शाम 4 बजे दुर्ग महिला अनाथ हॉस्पिटल में सभी वृद्ध महिलाओं को साड़ी, कम्बल, तिल की मिठाई, मुर्रा का लड्डू, नमकीन का वितरण किया गया। सँध्या 5 बजे से जिले के विभिन्न स्थानों में निवास कर रहे लगभग 300 से अधिक जरूरतमंदों को घूम-घूमकर तिल लड्डू, नमकीन, मुर्रा लड्डू का वितरण किये, जिसमें रायपुर नाका चौक, मालवीय नगर चौक, नेहरू नगर चौक, पावर हाउस स्टेशन, दुर्ग बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, में निवास कर रहे लगभग 50 से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। मकर सक्रांति के अवसर पर सँध्या 7 बजे प्रतिदिन की तरह गरीब, असहाय, जरूरतमंद, एवं विकलांग जनोँ को भोजन खिलाया गया, भोजन में मकर सक्रांति विशेष भोजन खिचड़ी, चटनी एवं साथ ही साथ तिल लड्डू, नमकीन, मुर्रा लड्डू का वितरण किया गया। आज दिनाँक 15 जनवरी को दोपहर 3 बजे दुर्ग शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर गाय माता को रेडीयम पट्टी लगाकर चारा एवं हरि सब्जी खिलाई जावेगी, दोपहर 5 बजे बाल आश्रम में बच्चों को बिस्किट, फल, मिष्ठान, नमकीन का वितरण एवं रात्रि 8 बजे जरूरतमंदों को भोजन, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, तेल का वितरण किया जावेगा। मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर आयोजित सभी कार्यक्रम में राहुल शर्मा, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, संजय सेन, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, हरीश ढीमर, दाद्दु ढीमर, शब्बीर खान, शिबू खान, सुजल शर्मा, वाशु शर्मा, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
What's Hot
मकर सक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटा गया जरूरत का सामान, जन समर्पण का आयोजन
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.
