रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है । वहीं प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भी सनसनी फैल गई है। राजनीति के इस गरम माहौल के बीच अब विपक्ष के नेता सरकार पर जमकर हमलावर हो रहे है। स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे के बाद पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत ने टीएस बाबा के इस्तीफे को लेकर ट्वीट कर लिखा है कि, पद पर रहते हुए काम ना कर पाने से अच्छा है कि विभाग ही छोड़ दें। टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री का पद छोड़कर बड़ा जिगर दिखाया है। भूपेश बघेल जी आपसे भी सरकार नहीं सम्भल रही है थोड़ी हिम्मत दिखाइए।
टीएस सिंहदेव ने क्यों दिया इस्तीफा?
दरअसल, छत्तीसगढ़ में मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। जिसको लेकर विपक्ष ने भी खूब हंगामा किया। बताया जा रहा है की बड़ी संख्या में APO पर हुई कार्रवाई से बाबा कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। सरकार ने 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है। टीएस सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं। वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे।

