Friday, July 18

जिला मुख्यालय में आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा
धमतरी. जिला मुख्यालय में स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित होने वाले 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 67 अधिकारी, कर्मचारी और अन्य को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर मंच से सम्मानित किया जाएगा। इनमें पशु चिकित्सा विभाग से जिला पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.सीमा कृपलानी और पशु चिकित्सालय जीजामगांव के परिचारक श्री नकुल राम पटेल शामिल हैं। इसी तरह स्कूल शिक्षा विभाग से व्यायाम शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इनमें हायर सेकेण्डरी स्कूल सोरम के श्री सुनील सिन्हा, छाती की श्रीमती ममता ठाकुर, परखंदा के श्री गोपाल साहू, श्री टकेन्द्र सेमरा बी., भोथीडीह के श्री वेदराम साहू, मोहंदी के श्री रामकिशुन नेताम, सलोनी के श्री हेमलाल सिन्हा और बिरगुड़ी के श्री अशोक गजबल्ला सम्मिलित हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता श्री डी.एम.कनाडे, आदिवासी विकास विभाग से लेखापाल श्री मुकेश राज वर्मा, भृत्य श्री मदन टेमकर, श्रम विभाग से कल्याण अधिकारी श्री सत्यनारायण अनंत और श्रम निरीक्षक श्री फत्तेसिंग परते का सम्मान किया जाएगा। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ श्रीमती खेमिन साहू, श्री हरिशंकर साहू, श्री मुकेश साहू, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री शिवराम टंडन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ठाकुर राम ध्रुव, पायलट श्री प्रवीण दास तथा कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ.दीपिका चन्द्रवंशी, सुश्री मनीषा खापर्डे का सम्मान किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र से श्री भूपेन्द्र दास, श्री वेदप्रकाश सिन्हा, कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री देशराज यादव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मीरेन्द्र कुमार साहू और श्री देवेन्द्र कुमार मण्डावी का सम्मान किया जाएगा। वन विभाग से बीट फॉरेस्ट ऑफिसर सटियारा श्री ओमकार प्रसाद नेताम, दलदली श्री मोहम्मद रिजवान रिजवी, वनरक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा और क्रेडा विभाग से मैकेनिक श्री धनेन्द्र कुमार देवांगन तथा कनिष्ठ सहायक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल का सम्मान किया जाएगा।
    नगरपालिक निगम धमतरी से श्री धनेश सिन्हा, श्री पुनारद साहू तथा राजस्व विभाग से डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री जितेन्द्र कुमार साहू, श्री प्रमोद कुमार जोशी, पटवारी सुश्री नीता धुर्वे, श्री प्रवीण टिकरिहा, सुश्री तारिणी साहू और राजस्व निरीक्षक श्री दीपचंद भारती का सम्मान किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से अध्यक्ष निर्मल महिला क्लस्टर संगठन आजीविका समिति जीजामगांव, एफएलसीआरपी श्रीमती संतोषी सिन्हा, कृषि मित्र श्रीमती नेमा साहू, अध्यक्ष जननी महिला कृषक उत्पादन, अध्यक्ष नारी शक्ति महिला स्वा सहायता समूह, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री डेमन सिंह नेताम, सहायक आंतरिक लेखा एवं करारोपण अधिकारी श्री डी.एस.मरकाम, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री दीनदयाल सिवना, रोजगार सहायक श्री धिराज सोरी, श्री डाकेश्वर कुमार साहू और मेट कुमारी ज्योति मंडावी तथा बीएफटी श्री अनिल सेन का सम्मान किया जाएगा। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से श्री निहाल पटेल, पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक श्री के.देवराजू, निरीक्षक श्री गगन बाजपेयी, श्री लेखराम ठाकुर, उप निरीक्षक श्री नरेश कुमार बंजारे, सहायक उप निरीक्षक श्री उमेश शुक्ला, श्रीमती राजश्री तुर्रे, श्री राधेश्याम बंजारे, महिला आरक्षक कुमारी खुशबू यादव, प्रधान आरक्षक श्री हेमंत उइके, सुश्री मधुलिका टिकरिहा और आरक्षक श्री गहेश्वर साहू का सम्मान मुख्य समारोह स्थल पर किया जाएगा। इसी तरह एक्जेक्ट फाउण्डेशन से दिव्यांग विद्यार्थी कुमारी रजनी जोशी और कुमारी चंचल सोनी का सम्मान किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
Exit mobile version