भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के पी एस सिटी चन्गोराभाटा रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय रायपुर में दिनांक 12/2/23 को लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 03मार्च 2023 को प्रदेश के मजदूर एवं कर्मचारी हितैषी मांगों के लेकर तूता धरना स्थल नवा रायपुर में विशाल धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा घेराव होगा। भारतीय मजदूर संघ व सहयोगी संगठन राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री द्वय नरोत्तम धृतलहरे व ए के चेलक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मजदूरों के हित संचालित सभी योजनाओं एवं पंजीयन कार्य को लोक सेवा अधिनियम अन्तर्गत लेने, मुख्यमंत्री …नोनी….सशक्तिकरण, योजनाओं में शिक्षा का स्तर पांचवीं पास वह उम्र में अभिवृद्धि,सियान सहायता योजना उम्र की सीमा 59से62करने, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं गंभीर बीमारी सुरक्षा योजना को पुनः प्रारंभ करने जैसे मांगों को लेकर प्रदेश के मजदूर साथी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस धरना आंदोलन में राज्य कर्मचारी संघ ने भी शामिल होने का निर्णय लिया है। प्रदेश महामंत्री ए के चेलक ने आगे बताया हैं कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों में विभिन्न लम्बित मांगों को लेकर भारी आक्रोश है राज्य के कर्मचारियों को निशर्त पुरानी पेंशन लागू करने , केन्द्र के समान बकाया 5%महगाई भत्ता केन्द्र के समान 7वें वेतन मांन के अनुसार गृह भाड़ा,शिक्षा विभाग में पदस्थ व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर टी संवर्ग में 2013 से व ई संवर्ग मे2016 से लम्बित पदोन्नति करने , स्वास्थ्य विभाग में एन एम ए को ड्राइंग केडर से मुक्त कर लम्बित पदोन्नति, महिला बाल विकास विकास में कार्यरत i c ds पर्यवेक्षकों के वेतन विसंगति जैसे मांगों के समर्थन में प्रदेश के कर्मचारी धरना देंगे । इस धरना आंदोलन में भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव, प्रदेश के उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, सुदर्शन दास मानिकपुरी, प्रत्युष केशरी सहित संघ के अन्य नेताओं का उदबोधन होगा।
भारतीय मजदूर संघ का धरना 3 मार्च को , राज्य कर्मचारी संघ भी होगा शामिल
Previous Articleनई गाड़ी ख़रीदते ही डीलर पॉइंट से हो सकेगा परमिट का आवेदन भी
Next Article होली को बुजुर्ग पेंशनरों हेतु रंगीन बनाने की मांग
Related Posts
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.